हिंदू शक्ति दल के अध्यक्ष को 'सर तन से जुदा' की धमकी, दिल्ली पुलिस ने किया मामला दर्ज
कोर्ट में पैरवी कर रहे हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अलग करने की धमकी देने वाले पीएफआई समेत कई मुस्लिम संगठनों के खिलाफ मामला सामने आया है। दिल्ली के रोहिणी की रहने वाली पीड़ित सिमरन गुप्ता ने इस संबंध में केएन काटजू थाने में प्राथमिकी दर्ज
05:05 AM Sep 05, 2022 IST | Desk Team
कोर्ट में पैरवी कर रहे हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अलग करने की धमकी देने वाले पीएफआई समेत कई मुस्लिम संगठनों के खिलाफ मामला सामने आया है। दिल्ली के रोहिणी की रहने वाली पीड़ित सिमरन गुप्ता ने इस संबंध में केएन काटजू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
Advertisement
पीएफआई के खिलाफ जयपुर कोर्ट में केस दर्ज
जानकारी के मुताबिक क्राइम पेट्रोल सीरियल की पटकथा लेखक और संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता ने भी पीएफआई के खिलाफ जयपुर कोर्ट में केस दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि 31 अगस्त की रात को एक पत्र मिला था, जिसमें कहा गया था कि मुकदमे वापस नहीं लेने, सिर काटने और परिवार को नुकसान पहुंचाने के लिए।
सिमरन गुप्ता ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने कई मुस्लिम संगठनों के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कराया है। इस वजह से उसे एक लिफाफे के अंदर दो कारतूस और हिंदी और उर्दू भाषा में लिखे दो पत्र भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि हिंदी में लिखे पत्र में उनकी पत्नी और बेटी को उठाकर केस वापस नहीं लेने पर सिमरन गुप्ता का सिर कलम करने की बात लिखी गई है।
Advertisement
पहले भी मिल चुकी हैं कई धमकियां
उन्होंने कहा कि उन्हें पहले भी कई बार केस वापस लेने की धमकियां मिल चुकी हैं। शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने केएन काटजू मार्ग थाने में आईपीसी की धारा 195ए और 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।