टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

हिंदू सिख जाग्रति सेना ने मुंडन करवाकर प्रशासनिक नालायकी को किया जगजाहिर

बीते दिनों बस्ती जोधेवाल हाई वे पर बोन ब्रेड कम्पनी के ट्रक द्वारा तीन स्कूली बच्चों को अपनी लपेट में लिया था जिसमें दो बच्चों जगदीश व् प्रशोतम की

07:59 PM Sep 20, 2018 IST | Desk Team

बीते दिनों बस्ती जोधेवाल हाई वे पर बोन ब्रेड कम्पनी के ट्रक द्वारा तीन स्कूली बच्चों को अपनी लपेट में लिया था जिसमें दो बच्चों जगदीश व् प्रशोतम की

लुधियाना : बीते दिनों बस्ती जोधेवाल हाई वे पर बोन ब्रेड कम्पनी के ट्रक द्वारा तीन स्कूली बच्चों को अपनी लपेट में लिया था जिसमें दो बच्चों जगदीश व् प्रशोतम की मौके पर ही मौत हो गई थी और एक बच्चा अंकित हस्तपाल में गंभीर रूप से घायल अवस्था में भर्ती है और बीते दिनों संगठन हिन्दू सिख जाग्रति सेना ने पीडि़त परिवार के साथ इन्साफ के लिए विशाल रोष मार्च निकाल कर डीसी को मांग पत्र भी दिया गया था और चेताया गया था कि कार्रवाई कर जल्द इन्साफ न दिया गया तो संगठन डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के समक्ष मुंडन करवा कर प्रशासन की नालायकी को जगजाहिर करेगा

परन्तु प्रशासन द्वारा समय पर कार्रवाई न करने से क्षुब्द संगठन हिन्दू सिख जागृति सेना के प्रधान प्रवीण डंग की अध्यक्षता में पीडि़त परिवार को इन्साफ दिलाने के उद्देश्य से डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के समक्ष मुंडन करवा कर प्रशासन की कमियों को जगजाहिर कर विरोध प्रकट किया। इस अवसर पर प्रधान प्रवीण डंग ने कहा कि पुलों के अधर पड़े कार्य में हर रोज जनता परेशान हो रहे है और प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई करने की वजाये ए. सी कमरों में आराम फरमा कर अपनी संवेदनहीनता का प्रदर्शन कर रहे है।

पंचायती मतदान में गुंडागर्दी का हुआ नंगा नाच – AAP

उन्होंने कहा कि आज मारे गए बच्चों के एक मित्र सूरज कुमार ने इन्साफ के लिए की अपने बालों की कुर्बानी देकर मुंडन करवाया है और मुंडन के माद्यम से प्रशासन को चेतावनी दी है कि जब तक इन्साफ नहीं मिलता उनकी तरफ से संघर्ष का रुख दिन प्रतिदिन और कड़ा होता जाएगा।

उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन पुल निर्माण कार्य में पूरी तरह से फेल है तो संगठन मांग करता है कि पुलों का निर्माण कार्य मिलिट्री को सौंपा जाये और साथ ही संगठन प्रधान ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते प्रशासन कार्रवाई के लिए आगे नहीं आया तो महिलाएं भी अपने बाल मुंडन करवाने से पीछे नहीं हटेगी और और इसका जिम्मेवार प्रशासन होगा और इससे पूर्व महानगर के विधायकों और सांसद को इससे संबंधित मांग पत्र दिए जायेंगे प्रधान प्रवीण डंग ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इन्साफ न मिलने तक उनकी तरफ से संघर्ष जारी रहेगा।

इस अवसर पर सूरज कुमार,सतीश कवात्रा,प्रमोद सूद,सचिन बजाज,एडवोकेट कुणाल वोहरा,एडवोकेट के जी शर्मा, राजेश शर्मा,मनोज कुमार,व् अन्य सदस्य उपस्थित हुए।

Advertisement
Advertisement
Next Article