Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मुस्लिम भांजी की शादी में हिन्दू मामा ने लुटाया खजाना, हेलीकॉप्टर से करवाई विदाई

भांजी की शादी में हिन्दू मामा ने दिखाया अनोखा प्यार, हेलीकॉप्टर से विदाई

08:57 AM Apr 11, 2025 IST | Shivangi Shandilya

भांजी की शादी में हिन्दू मामा ने दिखाया अनोखा प्यार, हेलीकॉप्टर से विदाई

मुजफ्फरनगर में एक ठाकुर मामा ने अपनी मुस्लिम भांजी की शादी में भात भरकर और सभी रस्में निभाकर सौहार्द की मिसाल पेश की। विदाई के लिए मामा ने हेलीकॉप्टर बुक कराकर भांजी को शाही अंदाज में विदा किया।

यूपी के मुज़फ्फरनगर से एक अनोखी तस्वीर सामने आई है। यह तस्वीर कुछ ऐसी वैसी नहीं बल्कि हिन्दू-मुस्लिम के बीच प्रेम को बता रहा है। अब यह फोटो लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है। मामला है कि मुस्लिम भांजी की शादी जिसमें हिन्दू मामा ने बहुत खुशी के साथ भात भरा और शादी से जुड़ें तमाम रस्मों को भी निभाया। मामा ने अपनी मुंहबोली भांजी की शादी की विदाई तो ऐसी शानदार कारवाई की इसे हर कोई देखता रह गया। हाथी-घोड़े नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर से भांजी की शाही विदाई कारवाई।

सौहार्द की मिसाल बनाया

बता दें कि यह पूरा मामला मुजफ्फरनगर का है। जहां एक ठाकुर परिवार और मुस्लिम परिवार के बीच पिछले 3 सालों से अच्छा खासा रिश्ता रहा है। इन्हीं रिश्तों की कड़ी में मुस्लिम परिवार की एक लड़की को ठाकुर परिवार ने अपनी भांजी बताया और उसकी धूमधाम से शादी कारवाई। जिस शादी में ठाकुर परिवार ने मुस्लिम परिवार की बेटी का मामा बन सभी रस्मों में भाग लिया और बखूबी सभी रस्मों को निभाया भी। ठाकुर मामा मुस्लिम लड़की को अपनी मुंहबोली भांजी कहता और उसकी विदाई शाही तरह से करवा कर हिन्दू-मुस्लिम के बीच सौहार्द की मिसाल बनाया।

इतने लाख में बुक किया हेलीकॉप्टर

इतना ही नहीं यह शादी पूरे रीति-रिवाज और सामाजिक सौहार्द के साथ संपन्न हुई। इस शादी में राहुल ने मामा का फर्ज निभाया और भात लेकर पहुंचे। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी भांजी की विदाई के लिए हेलीकॉप्टर भी बुक किया, जिसके लिए मामा ने करीब 5 लाख रुपये खर्च की थी।

शादी का सपना हुआ पूरा

मामा राहुल ने बताया कि मेरा सपना था कि मैं अपनी भांजी को हेलीकॉप्टर से विदा करूं। इसलिए मैंने गाजियाबाद से उसके लिए हेलीकॉप्टर बुक कराया। वहीं इस शाही शादी में मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक भी पहुंचे और दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि आज देश भर में हिन्दू-मुस्लिम के बीच लाइन खिंच रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी हमारे ठाकुर भाइयों ने दुनिया को आइना दिखाने का काम किया है।

Lucknow में भीख मांगते दिखे बच्चे तो होगी FIR, मंडलायुक्त के सख्त निर्देश

Advertisement
Advertisement
Next Article