Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हिंदुओं को पढ़ाया जा रहा कलमा, योगी के राज्य में ये क्या चल रहा, जानें यहां

हिंदू छात्रों को कलमा सिखाने का मामला, प्रशासन सतर्क

05:32 AM Apr 29, 2025 IST | Shivangi Shandilya

हिंदू छात्रों को कलमा सिखाने का मामला, प्रशासन सतर्क

कानपुर के शिवालिक अपार्टमेंट में धर्मांतरण की घटना से हंगामा मच गया। एक मुस्लिम युवक और कुछ हिंदू व्यक्तियों के बीच कलमा पढ़ाने की खबर से स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। पुलिस को यहां मसवानपुर का एक किशोर, अकबरपुर की दो युवतियां और एक ऑटो चालक मिला, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

यूपी के कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। शहर में पनकी के शिवालिक अपार्टमेंट के एक फ्लैट में धर्मांतरण का बेशर्म खेल चल रहा था। जैसे ही लोगों को इसकी खबर मिली, उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया और हंगामा किया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जैसे ही पुलिस फ्लैट पर पहुंची, वहां फर्रुखाबाद का एक मुस्लिम युवक, तीन हिंदू लड़कियां, एक बुजुर्ग हिंदू और एक ऑटो चालक मिला, जिनसे इस घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Advertisement

लोगों ने जमकर किया हंगामा

बता दें कि लोगों के हंगामे करने पर मौका देख दो किशोर और एक अन्य व्यक्ति वहां से फरार हो गए। जिस कमरे ऐसा घिनौना काम चल रहा था, वहां से इस्लामिक साहित्य, लोबान, इत्र आदि बरामद हुआ है। अपार्टमेंट के लोगों का कहना है कि यहां धर्म परिवर्तन का काम चल रहा था। एक मुस्लिम युवक पांच हिंदुओं को कलमा पढ़ा रहा था। पुलिस कह रही है कि शिकायत के आधार पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। देर रात तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।

कैसे हुआ खुलासा

बताया जा रहा है कि पनकी के शताब्दी नगर शिवालिक अपार्टमेंट में सोसायटी का चुनाव होना है। सोसायटी के सदस्यों के अनुसार शनिवार की देर शाम चुनाव समिति के सदस्य फ्लैटों का दौरा कर रजिस्टर मेंटेन कर रहे थे। इस दौरान जब वे एक फ्लैट में पहुंचे तो उन्हें अंदर से कलमा पढ़ने की आवाज सुनाई दी। अंदर जाकर देखा तो वहां दो युवतियां, एक किशोरी, दो वृद्ध और दो बच्चे मौजूद थे। सामने चटाई पर एक युवक बैठकर उन्हें कलमा पढ़ रहा था। दीवार पर टंगे बोर्ड पर उर्दू में कुछ लिखा हुआ था।

पुलिस ने क्या बताया

पुलिस के मुताबिक, फ्लैट एक आईटीआई प्रिंसिपल का है, जिसे उन्होंने एक बुजुर्ग बाबा को दे रखा है। मौदहा इलाके का रहने वाला यह बाबा काला जादू करता है। पहले वह मसवानपुर में मामा तालाब के पास रहता था। वह 5 फरवरी को इस फ्लैट में रहने आया था। उसने फर्रुखाबाद से एक मौलाना को बुलाया था। पुलिस को यहां मसवानपुर का एक किशोर, अकबरपुर की दो युवतियां और एक ऑटो चालक मिला, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

चारों तरफ से घिरा पाकिस्तान, शिगर निवासियों ने PAK सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

Advertisement
Next Article