टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

हिन्दू सिख जाग्रति सेना कार्यकर्ता इन्साफ मिलने तक कराएगी मुंडन,महिलाएं भी होंगी शामिल - प्रवीण डंग

बीते दिनों बस्ती जोधेवाल हाई वे पर बोन ब्रेड कम्पनी के ट्रक द्वारा तीन स्कूली बच्चों को अपनी लपेट में लिया गया था और जिसमें दो बच्चों जगदीश व

08:05 PM Oct 04, 2018 IST | Desk Team

बीते दिनों बस्ती जोधेवाल हाई वे पर बोन ब्रेड कम्पनी के ट्रक द्वारा तीन स्कूली बच्चों को अपनी लपेट में लिया गया था और जिसमें दो बच्चों जगदीश व

लुधियाना : बीते दिनों बस्ती जोधेवाल हाई वे पर बोन ब्रेड कम्पनी के ट्रक द्वारा तीन स्कूली बच्चों को अपनी लपेट में लिया गया था और जिसमें दो बच्चों जगदीश व प्रशोतम की मौके पर ही मौत हो गई थी और एक बच्चा अंकित अस्तपाल में गंभीर रूप से घायल अवस्था में भर्ती है जिनको इन्साफ दिलाने व अधर में लटके हुए पुल को बनवाने के लिए हिन्दू सिख जागर्ति सेना के अध्यक्ष प्रवीण डंग की अध्यक्षता में कड़ा संघर्ष कर रही जिसके चलते पीडि़त परिवार के साथ जिलाधीश कार्यालय तक विशाल रोष निकाला गया था व रोष स्वरूप डीसी ऑफिस के बाहर 19 सितंबर को मुंडन करा प्रशासन की नालायकी को जगजाहिर किया गया था और इसी संघर्ष श्रृंखला में संगठन के कार्यकर्ता चरणजीत खत्री द्वारा मुंडन कराकर प्रशासन का श्राद्ध कर विरोध प्रकट किया गया।

इस अवसर पर प्रवीण डंग ने कहा कि हिन्दू धर्म में किसी के मरने उपरान्त मुंडन कराया जाता है और आज इतने दिन बीत जाने पर भी प्रशांसन इस गंभीर मुद्दे पर मरे हुए कि भांति चुप्पी साधे हुए है और संगठन द्वारा उन्हें मरा समझ कर आज मुंडन कराकर उनका श्राद्ध किया गया है और आखिरी पूर्ण श्राद्ध पर मुंडन कराने के उपरान्त पूरी हल्वा बांटा जाएगा जोकि प्रशासन के लिए बेहद शर्मनाक बात होगी।

सरदार सुखमिंद्र सिंह बनें शिरोमणि कमेटी प्रधान के निजी सहायक

उन्होंने कहा कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने न तो पुल बनाने के लिए गंभीरता से विचार किया है और न ही इस हादसे के जिम्मेदार नैशनल हाई वे अथॉरिटी के प्रबंधकों पर कोई कानूनी कार्रवाई की है और आज पीडि़त परिवार के सदस्य गूंगे बहरे हो चुके प्रशासन की तरफ एकटकी लगाए देख रहे है।

उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द अधर में पड़े पुल का निर्माण कार्य शुरू कर इस हादसे के जिम्मेदार नैशनल हाई वे अथॉरिटी के प्रबंधकों पर कानूनी कार्रवाई कर पीडि़त परिवार को पूरा इन्साफ दे नहीं तो संगठन द्वारा जारी इस संघर्ष में महिलाएं भी पीछे नहीं हटेंगी। इस अवसर पर कपल भारद्वाज,आदित्य नारायण,योगेश धीमान,सिमरनजीत सिंह शहरी,हरि सिंह,प्रमोद सूद,अतुल शर्मा,सतीश क्वात्रा,सचिन बजाज,एडवोकेट कुणाल वोहरा आदि उपस्थित हुए।

Advertisement
Advertisement
Next Article