फिल्म अवेंजर्स : एंडगेम का ये Deleted Scene वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है जबरदस्त वायरल
ये वीडियो करीब डेढ़ मिनट का है और बताया जा रहा है की इस सीन को फिल्म की फाइनल एडिटिंग में हटा दिया गया था। ये वही सीन है जब थेनॉस से इनफिनिटी स्टोन लेने के बाद आयरन मैन यानी टोनी स्टार्क की मौत हो जाती है।
10:53 AM Jul 27, 2019 IST | Ujjwal Jain
एवेंजर्स सीरीज की एपिक फिल्म अवेंजर्स : एंडगेम अब दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है और ये फिल्म ने सुपरहीरोज की दुनिया को नेक्स्ट लेवल पर भी पहुंचा दिया है।
Advertisement
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई कर 2.79 बिलियन डॉलर से ज्यादा का आंकड़ा अब तक अपने नाम किया है। इस कमाई के साथ अवेंजर्स : एंडगेम ने साल 2009 में आयी डेविड कैमरून की अवतार को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 का ताज अपने नाम किया।
इस सुपर हीरो फिल्म ने ना सिर्फ फैंस को एक शानदार रोमांच दिया बल्कि भावुक भी कर दिया था। इस फिल्म के अंत में सबसे मशहूर सुपर हीरो आयरन मैन की मौत दिखाई गयी है।
इस सुपर हीरो के जाने का गम फैंस को अब तक है और अब देखना ये है कि आयरन मैन की जगह कौन लेता है। साथ ही अब एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे इस फिल्म के अंत के कुछ हटाए गए सीन है।
ये वीडियो करीब डेढ़ मिनट का है और बताया जा रहा है की इस सीन को फिल्म की फाइनल एडिटिंग में हटा दिया गया था। ये वही सीन है जब थेनॉस से इनफिनिटी स्टोन लेने के बाद आयरन मैन यानी टोनी स्टार्क की मौत हो जाती है।
टोनी स्टार्क की मौत से उनके साथी सुपर हीरो बेहद दुखी हो जाते है और घुटने पर बैठ कर आयरन मैन को श्रद्धांजलि देते है। इस डिलीटेड सीन को देखकर भी फैंस का मन दुःख में डूब सा जाता है।
इस सीन को हटाए जाने की बात जब फिल्म के डायरेक्टर रूसो ब्रदर्स से पूछी गयी तो उनका कहना था कि इस सीन को टोनी स्टार्क के अंतिम संस्कार से पहले फिल्माया था पर अंतिम संस्कार वाला सीन ज्यादा भावुक और प्रभावी लगने की वजह से इस सीन को हटा दिया गया।
युद्ध के ठीक बाद वाले इस सीन को हटा दिए जाने पर फैंस का कहना है की सबसे प्रभावी और सबसे पॉपुलर सुपरहीरो की विदाई ऐसी ही होनी चाहिए। सोशल मीडिया पर ये सीन खूब जबरदस्त वायरल हो रहा है।
देखिये अवेंजर्स : एंडगेम का वायरल वीडियो :
अमिताभ – लता जी समेत बॉलीवुड सितारों ने इस खास अंदाज में दी कारगिल दिवस पर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
Advertisement