Hisar: 10वीं की छात्रा गर्भवती, सोशल मीडिया पर बने दोस्त ने बुलाकर किया रेप
हरियाणा के हिसार जिले में 10वीं की छात्रा गर्भवती निकली है।
हरियाणा के हिसार जिले में 10वीं की छात्रा गर्भवती निकली है। तबीयत बिगड़ने पर 15 वर्षीय किशोरी को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। तब पता चला कि वह गर्भवती है। इसके बाद उसने बताया कि सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती एक युवक से हुई थी। उसने उसे मिलने के बाद बुलाया और फिर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता के परिजनों ने फतेहाबाद के थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसके बाद यहां के एचटीएम पुलिस को जीरो एफआईआर भेजी गई। पुलिस ने युवक पर धारा 376 (1), 506, 363 , 4 POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ। फतेहाबाद पुलिस ने केस को हिसार एचटीएम थाने में ट्रांसफर किया है।
किसी को बताने पर दी थी हत्या की धमकी
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि युवक के साथ इंस्टाग्राम पर जान-पहचान के बाद दोनों में बातें होने लगी थी। जून में युवक ने कॉल कर शहर के जिंदल चौक के पास बुलाया। वहहां पहुंचने के बाद उसे बाइक पर बैठाकर सूर्य नगर में पुराने मकान में ले गया, जहां युवक ने उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाए। युवक ने किसी को बताने पर हत्या की धमकी दी थी। उसके बाद घर आई और डर से रेप के बारे में परिजनों को नहीं बताया।
पेट दर्द होने पर नानी लेकर पहुंची अस्पताल
पीड़िता कुछ दिन पहले नानी के पास जिला फतेहाबाद चली गई। दो दिन पहले किशोरी के पेट में दर्द होने लगा तो उसकी नानी उसे अस्पताल लेकर पहुंची। चिकित्सकों ने बताया कि किशोरी 6 माह की गर्भवती है।