पाकिस्तान - श्रीलंका के बीच ऐतिहासिक मैच बारिश ने डाला खलल
खेल दो घंटे 43 मिनट तक रुका रहा और जब फिर शुरू हुआ तो केवल दस ओवर ही संभव हो पाये।
11:58 AM Dec 12, 2019 IST | Desk Team
रावलपिंडी : भारी बारिश और खराब रोशनी के कारण पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन केवल 18 ओवर का खेल ही संभव हो पाया। श्रीलंकाई टीम पर 2009 में आतंकी हमले के बाद पहली बार पाकिस्तान की सरजमीं पर टेस्ट मैच खेला जा रहा है।
Advertisement
श्रीलंका ने सुबह अपनी पारी पांच विकेट पर 220 रन से आगे बढ़ायी और 7.5 ओवर का खेल होने के बाद जब उसका स्कोर पांच विकेट पर 225 रन था कि बारिश आ गयी और दोनों टीमों को जल्दी लंच करना पड़ा। खेल दो घंटे 43 मिनट तक रुका रहा और जब फिर शुरू हुआ तो केवल दस ओवर ही संभव हो पाये।
इस बीच श्रीलंका ने निरोशन डिकवेला (33) का विकेट गंवाया। खराब रोशनी के कारण स्थानीय समयानुसार तीन बजकर 30 मिनट पर दिन का खेल समाप्त कर दिया गया। श्रीलंका ने स्टंप उखड़ने के समय छह विकेट 263 रन बनाये थे। उस समय धनजंय डिसिल्वा 72 और दिलरूवान परेरा दो रन पर खेल रहे थे।
Advertisement