मारा इतिहास सरकारों से कुछ लेने का नहीं, लांघे की फीस सिख श्रद्धालु देंगे - सिरमजीत सिंह मान
शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रमुख और पूर्व सासंद स. सिमरजीत सिंह मान साथियों समेत पाकिस्तान जाने के लिए रवाना होने से पहले अटारी पहुंचे।
02:12 PM Oct 31, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रमुख और पूर्व सासंद स. सिमरजीत सिंह मान साथियों समेत पाकिस्तान जाने के लिए रवाना होने से पहले अटारी पहुंचे। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि अगर करतारपुर साहिब लांघा के लिए पाकिस्तान ने फीस लगाई है तो सिख श्रद्धालु देंगे।
Advertisement
Advertisement
उन्होंने कहा क्योंकि सिखों का इतिहास है कि वे सरकारों से कुछ भी नहीं लेते। सुखबीर बादल पर व्यंगय कसते उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल को इतिहास के बारे में कुछ भी मालूम नहीं। वह सरकार को पाकिस्तान द्वारा लगाए गए 20 डालर फीस अदा करने की बात कह रहे थे।
Advertisement
सहरद पार करने से पहले अटारी सरहद पर पंजाब पुलिस के बैंड द्वारा बजाई गई गुरू घर की धुनों से खुश होकर शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के मुखी और पूर्व सांसद सिमरजीत सिंह मान को सलामी दी तो सिमरजीत सिंह मान ने पुलिस बैंड के जवानों को शाबाशी देते हुए 11000 रूपए का इनाम भी दिया।
सुनीलराय कामरेड

Join Channel