हिटमैन रोहित शर्मा ने बनाया एक ऐसा रिकॉर्ड, फैंस को जानकर होगा दुःख
NULL
टीम इंडिया के ‘हिटमैन रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले जिस तरह के फॉर्म में थे उससे लग रहा था कि इस बार वह अफ्रीकी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ देंगे। लेकिन हुआ क्या वह सबके सामने है। बस वन-डे सीरीज के 5वें को छोड़ दें तो इस दौरे पर उनका बल्ला खामोश ही रहा है। उनके इस खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया को कभी भी मजबूत शुरुआत नहीं मिली और टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में भी नाकाम रही। टेस्ट, वन-डे और अब टी20 सीरीज में भी वह विराट कोहली की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं।
रोहित पहले टी20 मुकाबले में 15 रन और फिर दूसरे मैच में शून्य पर आउट हुए। शून्य पर आउट होने के साथ ही उनके नाम एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ, जिसे वह कभी भी नहीं भुला पाएंगें। टी-20 क्रिकेट में रोहित का यह पहला गोल्डन डक है, वहीं ओवरऑल बात करें तो वह 4 बार शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे हैं। टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
जानिए टी-20 में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले 5 भारतीय खिलाड़ी :
1. रोहित शर्मा :
2. आशीष नेहरा :
3. युसुफ पठान :
एक समय भारत के सबसे सफल आलराउंडर रहे युसुफ पठान भी 3 बार जीरो पर आउट हुए हैं। पठान ने 22 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
4. अंबाती रायडू :
इस लिस्ट में चौथा नाम आता है दाएं हाथ के बल्लेबाज अंबाती रायडू का। रायडू ने 6 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें 2 बार वह शून्य पर आउट हुए।
5. मनीष पांडेय :
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।