Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'64MB RAM, 128MB इंटरनल स्टोरेज...', भारत में लॉन्च हुआ पहला हाइब्रिड फोन, कीमत सिर्फ ₹3,999

01:45 PM Oct 08, 2025 IST | Amit Kumar
भारत में लॉन्च पहला हाइब्रिड फोन, PHOTO(social media)

HMD Touch 4G Launched in India: मोबाइल ब्रांड HMD (Human Mobile Devices) ने भारत का पहला हाइब्रिड फोन बाजार में लॉन्च किया है, जिसका नाम है HMD Touch 4G। यह डिवाइस उन लोगों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है जो सस्ते दाम में स्मार्टफोन जैसी सुविधाएं पाना चाहते हैं।

HMD Touch 4G Launched in India: हाइब्रिड फोन क्या होता है?

हाइब्रिड फोन का मतलब है ऐसा मोबाइल जिसमें फीचर फोन की सादगी और स्मार्टफोन जैसी सुविधाएं दोनों एक साथ मिलती हैं। इसमें यूजर्स को बेसिक बटन फोन का अनुभव तो मिलेगा ही, साथ ही वीडियो कॉल, चैटिंग और इंटरनेट एक्सेस जैसी स्मार्ट सुविधाएं भी मिलेंगी।

Advertisement
भारत में लॉन्च पहला हाइब्रिड फोन, PHOTO, (social media)

HMD Touch 4G price in India: कीमत

HMD Touch 4G को भारत में ₹3,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस फोन की बिक्री 9 अक्टूबर से HMD की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी। इसके बाद इसे प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। यह फोन दो रंगों - Cyan और Dark Blue में मिलेगा।

HMD Touch 4G Specifications: स्पेसिफिकेशन्स

इस हाइब्रिड डिवाइस में कई अहम फीचर्स शामिल किए गए हैं:

भारत में लॉन्च पहला हाइब्रिड फोन, PHOTO, (social media)

HMD Touch 4G India's First Hybrid Phone: फोन की खासियत

इस हाइब्रिड फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसका क्लाउड बेस्ड एप्लिकेशन सपोर्ट। इसके अलावा फोन में एक SOS ICE Key बटन भी दी गई है, जिसे आपातकाल में लंबे समय तक दबाकर सहायता प्राप्त की जा सकती है। फोन में मौजूद Express Chat ऐप के जरिए यूजर्स 13 भाषाओं में रीयल-टाइम चैटिंग और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं — वो भी Android या iOS डिवाइसेज पर मौजूद यूजर्स के साथ।

इतना ही नहीं, बिना Android OS के भी यह फोन वीडियो कॉल, 4G कनेक्टिविटी और Wi-Fi हॉटस्पॉट जैसे एडवांस फीचर्स ऑफर करता है। साथ ही, यह फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे हल्की पानी की छींटों से सुरक्षित बनाता है।

भारत में लॉन्च पहला हाइब्रिड फोन, PHOTO, (social media)

किसके लिए है यह फोन?

HMD Touch 4G खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो कम बजट में स्मार्टफोन जैसी सुविधाएं चाहते हैं, लेकिन फीचर फोन की सरलता और बैटरी बैकअप भी बनाए रखना चाहते हैं। बुजुर्गों, ग्रामीण इलाकों के यूजर्स और टेक्नोलॉजी से दूरी रखने वालों के लिए यह एक शानदार ऑप्शन हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Moto G06 Power Launched: 7000mAh की बैटरी, 50MP का कैमरा, मात्र 7,499 कीमत में नहीं मिलेगा ऐसा तगड़ा स्मार्टफोन

Advertisement
Next Article