For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hockey India League: बंगाल टाइगर्स ने SG पाइपर्स को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

01:07 AM Jan 28, 2025 IST | Darshna Khudania
hockey india league  बंगाल टाइगर्स ने sg पाइपर्स को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

Hockey India League 2024-25: सोमवार को श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स ने बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में दिल्ली एसजी पाइपर्स को 2-1 से हराया और हॉकी इंडिया लीग के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गए है। मैच के दौरान दिल्ली एसजी पाइपर्स ने ज़्यादातर समय तक अपनी पकड़ बनाए रखी लेकिन फिर टॉमस डोमेने ने गेंद को नेट की छत पर रिवर्स हिट से मारा, जिससे जेमी कैर को गोल करने का कोई मौका नहीं मिला।लेकिन पाइपर्स के साथ पिछले पांचों मैचों से ये ही हो रहा है की वो बढ़त लेने के बाद अंतिम पांच मिनट में लीड खो देते है और मैच गंवा देते है।

टाइगर्स की दृढ़ता का फल तब मिला जब उन्होंने 55वें मिनट में ही अपना तीसरा शार्ट कॉर्नर जीत लिया, जब एक सब्स्टीट्यूट ने कप्तान रूपिंदर पाल सिंह को कॉर्नर में ड्रैग-फ्लिक को नीचे रखने का समय और स्थान दिया।

जब घड़ी पर 120 सेकंड से भी कम समय बचा था, तब गुरस्वाक सिंह ने दाई ओर से सर्कल में आकर  सेबेस्टियन डॉकियर को गेंद दी, जिन्होंने उसे नेट में डालकर टाइगर्स को रोमांचक जीत दिलाई।

वही शाम को दूसरी गेम में, हरमनप्रीत सिंह के शानदार प्रदर्शन की बदौलत JSW सोरमा हॉकी क्लब ने वेदांता कलिंगा लांसर्स पर 5-2 से जीत हासिल की और स्टैंडिंग में तीसरे स्थान पर पहुँच गए।

अपने आखिरी मैच में, लांसर्स ने सुरमा पर हर संभव प्रयास किया लेकिन वो नाकामयाब रहे। पांचवें मिनट में दिलप्रीत सिंह ने गेंद को रिवर्स हिट करके नेट में पहुंचा दिया, जबकि सर्कल में सूरमा के 9 खिलाड़ी मौजूद थे। कई अटैक के बाद, सूरमा ने बराबरी कर ली, जब हरमनप्रीत ने हाफवे लाइन के पास जगह बनाई और प्रभजोत सिंह को गेंद को डिफलेक्ट करने के लिए जमीन पर एक भेदी पास दिया।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Darshna Khudania

View all posts

Advertisement
×