Holi 2025: Shayari के साथ मनाएं होलिका दहन, दोस्तों और रिश्तेदारों को दें शुभकामनाएं
होली पर दिलों को मिलाने का मौसम, गिले शिकवे मिटाने का अवसर
“रूठे यार को मनाना है, इस बार गिले शिकवे मिटाना है,
तो आ गया होली का त्योहार, आओ गले मिलकर करें नई शुरुआत।
छोटी होली 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!”
“ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये छोटी होली!
Happy choti Holi 2025″
“दिलों को मिलाने का मौसम है, दूरियां मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,रंगों में डूब जाने का मौसम है
Happy choti Holi 2025″
Bollywood Holi Songs: Holi Party में इन बॉलीवुड गीतों पर लगाएं ठुमके
“रंग से भी रंगीन ज़िन्दगी हमारी,रंगीली रहे ये बंदगी हमारी,
कभी न बिगड़े ये प्यार की रंगोली मुबारक हो छोटी होली”
“होली के रंग, खुशियों की उमंग,
लेकर आया है ये प्यार भरा संग।
गुलाल से रंगे चेहरे, मीठी गुजिया का स्वाद,
होली की मस्ती में, हर दिल रहे आबाद
Happy Holi”
“अच्छाई की जीत हुई है
हार गई आज बुराई है,
देखो होलिका दहन की
शुभ घड़ी आज आयी है”
“गुलाल से सजे चेहरे और मस्ती का है आलम,
हर दिल में हो खुशियों का संगम।
होली की शुभकामनाएं”
“फाल्गुन का रंग और भांग से जंग,
फिर भी मन में गूंजे तरंग,
कि खेलेंगे होली आपके संग!
Happy Holi”
Holi Outfits: होली पर इन Red Suit में बिखेरें अपना जलवा और चुराएं सबका दिल