Holi Outfits: इस होली पर पहनें फ्लोरल स्टाइल लहंगा, लोगों की नजरें नहीं हटेंगी
होली पर आप कैटरीना कैफ की तरह रेड फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा पहन सकती हैं, उनके लहंगे के ब्लाउज़ में राउंड नेकलाइन और फुल स्लीव्स की डिटेलिंग है
एक्ट्रेस ने पन्ना मेड ड्रापडाउन इयरिंग्स पहने है, कैट ने न्यूड टोन मेकअप के साथ ग्लिटरी आइशैडो, बेसिक आईलाइनर और पिंक लिप्स और बालों को स्लीक लुक दिया है
लुक को थोड़ा डिफरेंट बनाना चाहती हैं तो तारा सुतारिया से इंस्पायर हो सकती हैं, उन्होंने सफेद फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा पहना है
उनके ब्लाउज में प्लंजिंग वी-नेकलाइन दी गई है, इसे उन्होंने हरे रंग के फ्लोरल प्रिंट फ्लेयर्ड नेट स्कर्ट के साथ पेयर किया है
तारा नेपन्ने से सजे डायमंड चोकर नेकलेस, हाथों में चूड़ियां और मांग टीके से लुक को डिफरेंट बनाया है
अगर आपको पिंक कलर पसंद है तो इसमें भी आपके पास कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं, एक्ट्रेस सारा अली खान के इस लुक से इंस्पायर हो सकती हैंPernia’s Pop-Up Shop
उन्होंने पिंक कलर का फ्लोरल लहंगा पहना, लहंगे की स्कर्ट और ब्लाउज को पीले और गुलाबी रंग के फूलों से सजाया गया है ( Pernia’s Pop-Up Shop)
सारा अली खान ने इस लुक को पारंपरिक डायमंड चोकर, अंगूठी और कंगन के साथ पूरा किया
एथनिक लुक में लग जाएंगे चार चांद, जब Kiara Advani के इन Earrings को करेंगी ट्राई