
हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अचानक शोक की लहर दौड़ पड़ी है। हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस और इंटरनेशनल सेक्स सिंबल रैक्वेल वेल्च का निधन हो गया है। रैक्वेल वेल्च ने 82 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्ट्रेस की मैनेजर ने इस बात की पुष्टि की थी। मैनेजर स्टीव साउएर ने बताया कि हॉलीवुड एक्ट्रेस काफी वक्त से बीमार थीं और इस वजह से 14 फरवरी को उनका निधन हो गया।

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने वालीं राक्वेल वेल्च ने अपने करियर में 30 से ज्यादा फिल्में की थीं। पांच दशक लंबे करियर में हॉलीवुड एक्ट्रेस 50 टीवी सीरीज में भी नजर आईं। इसी के साथ उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स में स्पेशल अपीयरेंस भी किया था। उन्हें 60 और 70 के दशक की आइकन माना जाता था। उनके अचानक निधन की खबर से हॉलीवुड स्टार्स और फैंस को गहरा सदमा पहुंचा है।
.jpg)
बता दें कि अभिनेत्री राक्वेल वेल्च ने 1960 के दशक में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उस साल राक्वेल की दो फिल्में रिलीज हुई थीं, जिनका नाम 'फैंटास्टिक वोयाज' और 'वन मिलियन ईयर्स बी.सी.' थे। सबसे खास बात ये थी कि 'वन मिलियन ईयर्स बी.सी.' में एक्ट्रेस का महज तीन लाइनों का डायलॉग था, लेकिन फिल्म में एक्ट्रेस द्वारा पहनी गई बिकिनी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

उस दौरा में राक्वेल वेल्च द्वारा पहनी बिकनी की तस्वीरें उस दौर के सबसे ज्यादा बिकने वाले पोस्टर्स बन गए थे। उस वजह से ही राक्वेल वेल्च को तब इंटरनैशनल सेक्स सिंबल माना जाने लगा था। अपनी डेब्यू फिल्मों से पूरे हॉलीवुड में तहलका मचाने के बाद एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में कई दमदार रोल प्ले किए।

वहीं, साल 1973 में आई फिल्म द थ्री मस्किटियर्स में राक्वेल वेल्च की एक्टिंग को खूब सराहा गया था। इस फिल्म में अपने शानदार परफॉर्मेंस के लिए एक्ट्रेस ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी जीता था। राक्वेल वेल्च की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो वह एक सिंगल मदर थीं। उन्होंने साल 1964 में पति से तलाक ले लिया था और तभी से खुद ही दोनों बच्चों बेटी टहनी और बेटे डेमन वेल्च को पाल रही थीं।
.jpg)


राक्वेल वेल्च के निधन से हॉलीवुड सेलेब्स ही नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार्स को भी तगड़ा झटका लगा है और वो ट्विटर पर एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्ट्रेस की फोटो पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। करीना ने राक्वेल वेल्च की फोटो शेयर है जिसमें नीचे साल 1940 से 1923 लिखा है।