टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

हॉलीवुड स्टार्स भी है रणवीर सिंह के फैन, Ryan Reynolds चाहते है एक्टर के डीएम में एंट्री..

हाल ही में अपनी फिल्म ‘वेलकम टू व्रेक्सहैम’ के प्रमोशन में बिजी हॉलीवुड एक्टर रयान रेनॉल्डस ने एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह के लिए अपना प्यार जाहिर किया है। आइए जानते हैं डेडपुल स्टार ने रणवीर की तारीफ में क्या कहा।

09:38 AM Aug 26, 2022 IST | Desk Team

हाल ही में अपनी फिल्म ‘वेलकम टू व्रेक्सहैम’ के प्रमोशन में बिजी हॉलीवुड एक्टर रयान रेनॉल्डस ने एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह के लिए अपना प्यार जाहिर किया है। आइए जानते हैं डेडपुल स्टार ने रणवीर की तारीफ में क्या कहा।

बॉलीवुड के बाजीराव यानि की
रणवीर सिंह की फैन फॉलोइंग किसी से नहीं छिपी है। हाल ही में साउथ ब्यूटी क्वीन
समांथा प्रभू ने एक्टर की जमकर तारीफ की थी। एक चैट शो में समांथा ने खुद को
रणवीरफाईड बताया था। लेकिन आपको बता दें कि एक्टर की पाप्युलैरिटी सिर्फ इंडिया में
ही नहीं है बल्कि हॉलीवुड एक्टर्स भी रणवीर के फैन है। हाल ही में अपनी फिल्म
वेलकम टू
व्रेक्सहैम
के प्रमोशन में बिजी हॉलीवुड एक्टर रयान रेनॉल्डस ने एक इंटरव्यू में रणवीर
सिंह के लिए अपना प्यार जाहिर किया है। आइए जानते हैं डेडपुल स्टार ने रणवीर की
तारीफ में क्या कहा।

रणवीर के फैन है रयान
रेनॉल्डस

Advertisement

डेडपूल स्टार रयान रेनॉल्डस
इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म
वेलकम टू व्रेक्सहैम के प्रमोशन में बिजी है।
रेयान के साथ फिल्म के प्रमोशन में एक्टर
रॉब मैकलेनी भी हर जगह नजर आ रहे हैं। हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए
इंटरव्यू में जब इन एक्टर्स से पूछा गया कि वो कौन सा भारतीय एक्टर है जिसके
इंस्टा डीएम में वो एंट्री पाना चाहेंगे। 

इस सवाल के जवाब में रॉब मैकलेनी ने कहा
कि वो किसी को इसका जवाब नहीं देगें क्योंकि उनकी वाइफ इंयरव्यू देख रही होंगी।
वहीं, रयान रेनॉल्डस ने इस सवाल के जवाब में रणवीर सिंह का नाम लिया। उन्होंने कहा
कि
रणवीर सिंह। मुझे पूरा यकीन है कि भारत में भी
हर कोई ऐसा करना चाहता है।”

सोशल पर दिखी थी
रेयान-रणवीर की बॉन्डिंग

बता दें कि साल
2018 में रेयान रेनॉल्डस की फिल्म डेडपूल 2 को हिंदी डब में रणवीर ने एक्टर को
अपनी आवाज दी थी। जिसके बाद रणवीर ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि आश्चर्यजनक रूप
से मैं अपने कनाडाई समकक्ष को पछाड़ने में कितना प्रभावी रहा हूं
रेनॉल्ड्स, कभी नहीं पता था
कि हिंदी भाषा कितनी फायदेमंद और फायदेमंद हो सकती है!
#डेडपूल2हिंदी। 

वहीं, रणवीर के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए रयान ने लिखा कि खैर
अगर मैंने हिंदी में कोसने की कोशिश की
, तो निश्चित रूप से एक
अंतरराष्ट्रीय घटना होगी।

Advertisement
Next Article