Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पिछले साल Kantara, इस साल Mahavatar Narsimha: Ganpati पंडालों में दिख रही है Hombale Films की धूम

08:11 AM Aug 27, 2025 IST | Tamanna Choudhary

Hombale Films: होम्बले फिल्म्स भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा प्रोडक्शन हाउस बनकर सामने आया है। इसे खास तौरपर बेहतरीन फिल्मों को सपोर्ट करने के लिए पहचाना जाता है, जो आगे चलकर सांस्कृतिक प्रतीक बन जाती हैं। बीते कुछसालों में इस बैनर ने कुछ बड़ी ब्लॉकबस्टर दी हैं, जो पूरे भारत के सिनेमाघरों में राज कर रही हैं। सबसे पहले बैनर ने लोककथाकंतारा लाई जिसने सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई अपने नाम की बल्कि लोगों के बीच बहुत पसंद की गई।वहीं, इस साल, होम्बले फिल्म्स ने पौराणिक कहानी महावतार नरसिम्हा लाई, जिसने बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ने के साथसबसे बड़ी भारतीय एनिमेशन फिल्म बनने का दर्जा हासिल किया।

Advertisement

धार्मिक स्थलों पर फिल्मों का जादू देखने को मिला 

Hombale Films: इन फिल्मों के चारों तरफ का उत्साह सोच से परे रहा है। इन फिल्मों का जादू सिनेमा हॉल तक ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों तक देखने मिला है। जैसे कि पिछले साल के गणेश चतुर्थी के मौके पर एक पंडाल मेंगणपति जी की मूर्ति अपने लुक के कारण वायरल हुई थी। दरअसल, भगवान की मूर्ति को भूतकोला पोशाक में सजाया गयाथा, जो कंतारा की लोकप्रियता को पूरी तरह दिखा रहा था।


महाअवतार नरसिम्हा की प्रतिमा देखने को मिली 

Hombale Films: ऐसे में इस साल भी गणेश उत्सव के मौके पर हर तरफ सिनेमा का असर देखने को मिल रहा है। एक बड़ेपंडाल में गणपति जी की मूर्ति के साथ विशाल महाअवतार नरसिम्हा की प्रतिमा भी सजाई गई है। इससे यह साफ हो जाता हैकि होम्बले की कहानियों का दर्शकों पर कितना गहरा असर है। यह फिल्में सिनेमाघरों में ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भीआगे बढ़कर धर्म, त्योहार और लोगों के दिलों तक पहुँच रही हैं।


भारतीय सिनेमा का बना सबसे ताकतवर प्रोडक्शन

Hombale Films: होम्बले फिल्म्स आज भारतीय सिनेमा का सबसे ताकतवर प्रोडक्शन हाउस बन चुका है, जिसने कई बड़ेपैन-इंडिया ब्लॉकबस्टर दिए हैं। बड़ी फिल्मों के लिए मशहूर इस स्टूडियो ने बेहतरीन कलाकारों, जाने माने तकनीशियनों, दमदार बैकग्राउंड म्यूज़िक और जबरदस्त कहानियों को एक साथ लाकर दर्शकों को अलग तरह का अनुभव दिया है। KGF: चैप्टर 1 और 2, कंतारा और सलार: पार्ट 1 – सीज़फायर जैसी दमदार फिल्मों के साथ होम्बले फिल्म्स ने हर बार साबित कियाहै कि वह भारतीय सिनेमा में सफलता की परिभाषा बदल रहा है।

ये फ़िल्म हैं सबसे खास

Hombale Films: KGF फ्रेंचाइज़, होम्बले फिल्म्स की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। यश स्टारर इस फिल्म को प्रशांतनील ने बनाया है। पहले ही रिलीज हो चुकी KGF: चैप्टर 1 और चैप्टर 2 ने मिलकर लगभग ₹1500 करोड़ की कमाई की है, जिससे यह भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ्रेंचाइज़ में से एक बन चुकी है।


दिलों पर कर रहीं राज

Hombale Films: दिलों पर राज करती रही होम्बले फिल्म्स के पास दर्शकों के लिए मज़ेदार लाइनअप है। जिसमें 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ होने वाली कंतारा: चैप्टर 1 है, इसके साथ ही सलार: पार्ट 2 – शौर्यांग पर्व भी आने वाले दिनों मेंएंटरटेन करने वाली है। हाल ही की बात करें तो होम्बले फिल्म्स ने ऋतिक रोशन के साथ अपनी नई फिल्म का भी ऐलानकिया है।

Advertisement
Next Article