Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Liquor Home Delivery : पिज़्जा से भी जल्दी होगी शराब की होम डिलीवरी, सिर्फ 10 मिनट में पहुंचेगी घर

देश में जहां अभी तक पिज़्जा और ग्रोसरी की 10 मिनट के अंदर होम डिलीवरी नहीं हैं ऐसे में अगर शराब की 10 मिनट में डिलीवरी मिल जाए तो, क्या ही कहना।

03:03 PM Jun 03, 2022 IST | Desk Team

देश में जहां अभी तक पिज़्जा और ग्रोसरी की 10 मिनट के अंदर होम डिलीवरी नहीं हैं ऐसे में अगर शराब की 10 मिनट में डिलीवरी मिल जाए तो, क्या ही कहना।

देश में जहां अभी तक पिज़्जा और होम ग्रोसरी की 10 मिनट के अंदर होम डिलीवरी नहीं हैं ऐसे में अगर शराब की 10 मिनट में डिलीवरी मिल जाए तो, क्या ही कहना। दरअसल, शराब प्रेमियों के लिए पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर से बेहद अच्छी खबर है। यहां के लोग 10 मिनट में घर बैठे शराब ही होम डिलीवरी ले सकते हैं।
Advertisement
शहर में एक स्टार्टअप ने आर्डर करने के 10 म‍िनट के अंदर शराब की ड‍िलीवरी आपके दिए पते पर करने की सर्विस शुरू की है। ये स्टार्टअप शराब के लिए देश का पहला ऑनलाइन प्‍लेटफार्म होने का दावा करता है। दरअसल, हैदराबाद बेस्ड स्टार्टअप ने कोलकाता में महज 10 मिनट के अंदर शराब की ड‍िलीवरी करने की सर्व‍िस शुरू की है। 
Excise डिपार्टमेंट से मिली मंजूरी 
इनोवेंट टेक्नोलाजीज प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से रन क‍िए जाने वाले ब्रांड बूजी की ओर से एक बयान में इस सर्व‍िस को शुरू करने की जानकारी दी गई है। कंपनी की तरफ से दावा क‍िया गया क‍ि 10 मिनट के अंदर शराब पहुंचाने की पेशकश करने वाला देश का पहला आनलाइन प्लेटफार्म है। बयान के मुताबिक, इस फास्ट ड‍िलीवरी सर्व‍िस के ल‍िए बूजी को पश्चिम बंगाल राज्य आबकारी विभाग से मंजूरी मिल गई है।
क्या है बूजी?
बूजी एक ड‍िलीवरी एग्रीगेटर प्लेटफार्म है, जो शराब की नजदीकी दुकानों से प्रोडक्ट लेकर ग्राहकों के पास पहुंचाता है। कंपनी ने यह भी कहा क‍ि इस फास्ट सर्व‍िस के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) का भी यूज किया जाता है। बूजी के को-फाउंडर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विवेकानंद बलिजेपल्ली ने कहा कि प्रौद्योगिकी के उन्नत इस्तेमाल से शराब आपूर्ति और उपयोग से जुड़ी तमाम आशंकाओं को दूर करने की कोशिश की गई है।
Advertisement
Next Article