W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

RRR फेम Jr NTR से गृह मंत्री Amit Shah ने की खास मुलाकात, राजनीति में एंट्री को लेकर लोगों ने ली चुटकी

जूनियर एनटीआर ने बीती रात हैदराबाद में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। हाल ही में अमित शाह ने अपने आधिकारिक सोशल अकाउंट पर गेट-टुगेदर से कुछ झलकियां साझा की हैं, जिन्हें एनटीआर के फैंस भी खूब शेयर कर रहे हैं।

01:04 PM Aug 22, 2022 IST | Desk Team

जूनियर एनटीआर ने बीती रात हैदराबाद में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। हाल ही में अमित शाह ने अपने आधिकारिक सोशल अकाउंट पर गेट-टुगेदर से कुछ झलकियां साझा की हैं, जिन्हें एनटीआर के फैंस भी खूब शेयर कर रहे हैं।

rrr फेम jr ntr से गृह मंत्री amit shah ने की खास मुलाकात  राजनीति में एंट्री को लेकर लोगों ने ली चुटकी

टॉलीवुड स्टार जूनियर एनटीआर की पॉपुलैरिटी एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर के
बाद कई गुना बढ़ गई हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड अपने नाम
किए थे। वहीं फिल्म की स्टार कास्ट को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। आरआरआर के
बाद हर कोई जूनियर एनटीआर का दीवाना हो गया है वहीं अब तो इस लिस्ट में केंद्रीय
गृह मंत्री अमित शाह का भी नाम शामिल हो गया है।

Jr NTR's Track Record: Super Consistent

दरअसल, हाल ही में गृहमंत्री
अमित शाह ने हैदराबाद में जूनियर एनटीआर से मुलाताक की। इस मुलाकात की
तस्वीरें  अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया
अकाउंट से शेयर की है साथ ही एक्टर की तारीफों के पुल भी बांधे हैं। गृहमंत्री के
इस पोस्ट को अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर उनका शुक्रिया अदा
किया है।

Coronavirus | Amit Shah tests positive, admitted to hospital - The Hindu

साउथ अभिनेता जूनियर एनटीआर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अमित शाह का एक
ट्वीट रिशेयर किया है। साथ ही एक्टर ने अमित शाह से उनकी मुलाकात का जिक्र करते और
उनका आभार व्यक्त करते हुए लिखा, “आपसे मिलकर और
सुखद बातचीत करके बहुत अच्छा लगा अमित शाह जी। विनम्र शब्दों के लिए धन्यवाद।” एक्टर के इस ट्वीट पर फैंस जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

गृहमंत्री अमित शाह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जूनियर एनटीआर संग मुलाकात
की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर
करते हुए गृह मंत्री ने लिखा- “यहां हैदराबाद में एक बहुत ही प्रतिभाशाली
अभिनेता और तेलुगू सिनेमा के रत्न जूनियर एनटीआर के साथ अच्छी बातचीत हुई।” तस्वीरों में दोनों दिग्गजों को एक साथ बात करें और हाथ मिलाते देखा जा सकता है। 

गृहमंत्री अमित शाह राजनीति के माहिर हैं तो वहीं जूनियर एनटीआर फिल्मी दुनिया
के मंझे हुए कलाकार हैं। अपने-अपने क्षेत्र के दो दिग्गजों की मुलाकात की तस्वीरें
तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग काफी खुश
दिखाई दे रहे हैं और अभिनेता की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

वहीं कुछ यूजर्स इसपर चुटकी भी लेते नजर आए। एक ने लिखा- ‘आगामी तेलंगाना चुनावों में जीरो लॉस थ्योरी
साबित होगी‘। एक दूसरे यूजर ने लिखा-
दशक के दो सर्वश्रेष्ठ
अभिनेता एक फ्रेम में‘। इसी तरह से
अन्य भी अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।

 

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×