Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अलग राज्य की मांग का अध्ययन कर रही गृह मंत्रालय की टीम नगालैंड के मुख्यमंत्री से मिली

पूर्वी नगालैंड को अलग राज्य बनाए जाने की मांग का अध्ययन कर रही केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक टीम ने सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो और वरिष्ठ नौकरशाहों से मुलाकात कर मामले पर सरकार की राय जानी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

10:58 PM Dec 19, 2022 IST | Shera Rajput

पूर्वी नगालैंड को अलग राज्य बनाए जाने की मांग का अध्ययन कर रही केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक टीम ने सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो और वरिष्ठ नौकरशाहों से मुलाकात कर मामले पर सरकार की राय जानी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पूर्वी नगालैंड को अलग राज्य बनाए जाने की मांग का अध्ययन कर रही केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक टीम ने सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो और वरिष्ठ नौकरशाहों से मुलाकात कर मामले पर सरकार की राय जानी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Advertisement
अधिकारियों के मुताबिक, गृह मंत्रालय (पूर्वोत्तर) के सलाहकार ए के मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय तथ्यान्वेषी टीम ने पूर्वी नगालैंड पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन (ईएनपीओ) द्वारा अलग राज्य की मांग पर चर्चा की और क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास के अलावा उपलब्ध कराए गए धन की प्रकृति और राशि के बारे में जानकारी मांगी।
इसके बाद नेफ्यू रियो ने कहा, ‘‘ यह सब गृह मंत्रालय पर निर्भर करता है और हमें उम्मीद है कि कुछ फैसला लिया जाएगा। ’’
गृह मंत्रालय की टीम से मुलाकात और चर्चा करने वालों में से एक राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव सेंटियांगर इमचेन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि वह अपनी रिपोर्ट सौंपने की जल्दबाजी में है, ताकि केंद्र राज्य में अगले साल की शुरुआत में होने वाले चुनाव से पहले किसी फैसले पर पहुंच सके।
Advertisement
Next Article