डार्क सर्कल से चेहरे की चली गई है रौनक, तो अपनाएं ये 5 घरेलु असरदार नुस्खे
Home Remedies for Dark Circles: अगर आपकी आंखों के नीचे गहरे काले-धब्बे नजर आने लगे हैं, तो सावधान हो जाइए। क्योंकि इस धब्बों के कारण आपकी त्वचा खराब दिख सकती है। जिससे आपके चेहरे की रौनक चली जाती है। डार्क सर्कल को कम करने के लिए अपनाएं ये घरेलु नुस्खे।
आंखों के आस-पास की त्वचा काफी पतली होती है। इसलिए अगर इसका ध्यान अच्छे से न रखा जाए, तो वो काली पड़ने लगती है। आंखों के नीचे और उसके चारों ओर की काली त्वचा को डार्क सर्कल कहा जाता है। चेहरे पर डार्क सर्कल देखने में बहुत ही बुरे लगते हैं। ये त्वचा की रंगत को पूरी तरह खत्म कर देता है, जिससे त्वचा बेजान और रूखी नजर आती है। जब भी आप मेकअप करते हैं, तो कितना भी फाउंडेशन या कोई क्रीम लगा लें, फिर भी उन्हें छुपाना मुश्किल होता है।

कई बार तो लोग टोक भी देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, यह किस कारण होता है। क्या नींद न पूरी होने से ऐसा होता है या फिर किसी बीमारी का संकेत है। इस डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए आपके घर में ही कुछ ऐसी चीज़ें मौजूद हैं। जिसका इस्तेमाल करके आप इसे कम कर सकते हैं और अपनी त्वचा को बेहद खूबसूरत और चमकदार बना सकते हैं।
Home Remedies for Dark Circles: डार्क सर्कल्स के घरेलू उपाय
आलू का रस

आलू में ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जिसका उपयोग करने से डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद मिलती है। कच्चे आलू को लेकर उसे घिस कर उसका जूस निकाल लें। इस रस को रूई से आंखों के नीचे अच्छे से लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।
नारियल का तेल

त्वचा पर ज्यादा ड्राइनेस के कारण आंखों के नीचे डार्क सर्कल होते हैं। इसे कम करने के लिए आंखों के नीचे नारियल का तेल लगाएं। आप इसे रातभर आंखों के नीचे लगाकर रख सकते हैं, या फिर दिन में आधे से एक घंटे लगाने के बाद इसे धो लें।
बादाम का तेल

बादाम का तेल विटामिन ई के गुणों से भरपूर होता है। यह डार्क सर्कल को हल्का करने में काफी मददगार होता है। इसे आप रात भर लगाकर रख सकते हैं, या फिर दिन में एक घंटा लगाकर रखें और फिर धो लें। कुछ दिन लगाने के बाद आपको इसका अच्छा रिजल्ट दिखेगा।

टमाटर का रस स्किन से टैनिंग और दाग-धब्बे कम करता है। एक कटोरी में टमाटर का रस निकालें। इसे उंगलियों से डार्क सर्कल्स पर लगाकर 15 से 20 मिनट तक रहने दें, इसके बाद पानी से अच्छी तरह धो लें। टमाटर का रस स्किन पर लगाने से हाइड्रेशन भी मिलता है।
हल्दी

हल्दी में थोड़ा सा दूध मिलाएं और इसका स्मूद सा लेप तैयार करें। हल्दी वाले इस लेप से डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद मिलती है, जिससे डार्क सर्कल्स कम होते हैं। इस लेप को 10 से 15 मिनट लगाने के बाद पानी से धो लें। इसे हफ्ते में 2 से 3 बार लगाएं।
Disclaimer. इस लेख में बताई गई विधि, तरीके और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। यह सामान्य जानकारी पर आधारित है, Punjabkesari.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।
Also Read: चेहरे पर चाहते हैं चांद जैसा निखार, तो आज से खाना शुरू कर दें ये 5 Superfoods

Join Channel