Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए जरूर आजमाएं ये घरेलू फेसपैक

जिन लोगों की त्वचा तैलीय होती है ऐसे लोगों को अक्सर मार्केट में मिलने वाले ब्यूटी प्रॉडक्ट कम से कम इस्तेमाल करने चाहिए। क्योंकि इससे त्वचा पर ब्रेकआउट हो सकता है।

01:06 PM Aug 31, 2019 IST | Desk Team

जिन लोगों की त्वचा तैलीय होती है ऐसे लोगों को अक्सर मार्केट में मिलने वाले ब्यूटी प्रॉडक्ट कम से कम इस्तेमाल करने चाहिए। क्योंकि इससे त्वचा पर ब्रेकआउट हो सकता है।

Advertisement
जिन लोगों की त्वचा तैलीय होती है ऐसे लोगों को अक्सर मार्केट में मिलने वाले ब्यूटी प्रॉडक्ट कम से कम  इस्तेमाल करने चाहिए। क्योंकि इससे त्वचा पर ब्रेकआउट हो सकता है। नतीजतन रंग पर प्रभाव पड़ता है,कील-मुंहासे अपनी जगह बना लेते हैं। 
ऐसे में आप फेसवॉश एंव औषधीय साबुन का इस्तेमाल करने के बदले अपने चेहरे को मुंहासे और तेल से छुटकारा दिलाने के लिए बताए गए इन घरेलू उपचारों को एकबार अवश्य लगाएं। 
1.हल्दी मिश्रण का प्रयोग करें
एक चुटकी हल्दी और चंदन पाउडर मिक्स कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं इसके बाद 15 मिनट के बाद धो लें।
2.गुलाब जल और चंदन के पेस्ट
चंदन पाउडर के साथ थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं। इसे रोजाना अपने चेहरे पर लगा लें और 15 मिनट बाद इसे धो लें।
3.दालचीनी और नींबू
दालचीनी पाउडर के साथ थोड़ा सा नींबू मिक्स कर लें। इसमें शहद की कुछ बूंद मिलाएं और इससे चिपचिपा पेस्ट तैयार कर लें। इसे रोज अपने मुहांसों पर इस्तेमाल करें और करीब इसे 1 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
4.गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस मिश्रण को हफ्ते में दो से तीन बार अपने चेहरे पर उपयोग करें। 
जब यह सूख जाए तो इसे धो पानी धो लें। ये मुंहासे के साथ निशान साफ करने में भी आपकी मदद करेगा।

Advertisement
Next Article