Activa Scooter 2025: नए फीचर और आकर्षक कलर
होंडा एक्टिवा 2025: डिजिटल डिस्प्ले और Bluetooth कनेक्टिविटी
07:16 AM Jan 25, 2025 IST | Himanshu Negi
Advertisement
होंडा का भारतीय बाजार मे सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर Activa को खूब पंसद किया जाता है।
अब होंडा ने एक्टिवा 2025 का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है।
इस स्कूटर में पिछले एक्टिवा स्कूटर के मामले में कई नए फीचर दिए गए है।
एक्टिवा 110 स्कूटर को तीन वेरिएंट और 6 कलर विकल्प के साथ पेश किया गया है।
कंपनी ने एक्टिवा स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 80,950 रखी गई है।
एक्टिवा स्कूटर के नए वर्जन में 4.2 इंच की डिजिटल डिस्पले दी गई है और इसमे Bluetooth कनेक्टिविटी भी दी गई है।
होंडा कंपनी ने स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए स्कूटर में C TYPE का चार्जर भी दिया है।
एक्टिवा स्कूटर को तीन वेरिएंट STD, DLX और H-SMART शामिल किए गए है।
Advertisement