Honda CB125 Hornet और Hero Xtreme 125R, कौन-सी है दमदार बाइक?
भारतीय बाजार में दो शानदार बाइक की एंट्री हुई है जिसमे पहेली बाइक Honda CB125 Hornet है और दूसरी Hero Xtreme 125R दोनों को ही बाजार में लॉन्च किया गया है। दोनों ही बाइक 125cc के सेगमेंट में आती है और दोनों ही बाइक में दमदार पावरट्रेन, स्टाइलिश लुक, शानदार फीचर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ही कीमत भी किफायती रखी गई है। विस्तार से जानते है दोनों बाइक के फीचर और कीमत।
जाने Honda CB125 Hornet Features
Honda CB125 Hornet में फीचर की भरमार देखने को मिलेगी। बता दें कि इस बाइक में 4.2 इंच का TFT डिस्पले, Bluetooth कनेक्टिविटी, नोटिफिकेशन अलर्ट, C-TYPE Charging, स्टैंड लगाने के लिए अलर्ट जैसे फीचर को शामिल किया गया है। फीचर के साथ ही स्टाइलिश लुक देने के लिए बेहतर फ्यूल टैंक, LED हैडलैंप, 4 आकर्षक कलर दिए गए है।
CB125 Hornet का पावरट्रेन
इस बाइक में दमदार फीचर के साथ ही पावरट्रेन भी दमदार दिया गया है। बता दें कि 124cc का इंजन दिया गया है यह 11HP की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही कंपनी ने दावा करते हुए कहा कि यह बाइक सिर्फ 5.4 सेकंड में 0 से 60 km प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
Hero Xtreme 125R Features
Hero Xtreme में भी कई फीचर दिए गए है। बता दें कि इस बाइक में नोटिफिकेशन अलर्ट, LCD कंसोल, i3s फीचर, LED लाइट और सुरक्षा का भी बेहतर ध्यान देते हुए साइड स्टैंड लगाने के लिए अलर्ट, इंजन ऑफ का फीचर दिया गया है। साथ ही 10 L का फ्यूल टैंक दिया गया है।
Hero Xtreme 125R Price
Hero की Xtreme 125R में 124.7cc का दमदार एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह दमदार इंजन 11.56 PS की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कीमत की बात करें तो इस बाइक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 98,425 रुपये है।
Also read: भारत में Honda CB125 Hornet हुई पेश, जानें क्या मिलेंगे फीचर