For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

होंडा सीबीआर 250 आर नए अवतार में

NULL

09:12 AM Apr 01, 2018 IST | Desk Team

NULL

होंडा सीबीआर 250 आर नए अवतार में

नई दिल्ली : दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारतीय बाजार में सीबीआर 250 आर और सीबी होर्नेट 160 आर का नया संस्करण लांच करने की घोषणा की है जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 163584 रुपये और 84675 रुपये है। कंपनी ने कहा कि युवाओं को ध्यान में रखते हुये इन दोनों मोटरसाइकिल में कई बदलाव किये गये हैं और अब इनके 2018 का संस्करण उतारे गये हैं।

उसने कहा कि सीबीआर 250 आर और सीबी होर्नेट 160 आर को स्पोर्टी लुक दिया गया है और इसके ग्रैफिक में भी बदलाव किये गये हैं। उसने कहा कि सीबीआर 250 आर में 249.60 सीसी डीओएचसी इंजन है जो इस मोटरसाइकिल को शक्तिशाली बनता है। इसी तरह से सीबी होर्नोट 160 आर में 160 सीसी एचईटी इंजन है।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×