टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Honda City का ऐसा डिजाइन Lamborghini भी शर्मा जाए! सड़कों में देखते रह जाएंगे लोग, जानें कब होगी लॉन्च

01:37 PM Nov 21, 2025 IST | Himanshu Negi
New Honda City (source: social media)

New Honda City:  Honda की City कार भारतीय बाजार में लोगों की सबसे पसंदीदा और भरोसेमंद कार है। अब इस कार का नया फीचर लोगों को 'ओ भाईसाहब क्या डिजाइन बनाया है' बोलने में मजबूर कर दिया देगा। ऐसा डिजाइन जिसके आगे Lamborghini भी शर्मा जाए। माना जा रहा है वर्ष 2028 में Honda City का ऐसा मॉडल लॉन्च होने वाला है जो इतिहास रच देगा। बता दें कि इस मॉडल के डिजाइन में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और यह सेडान कार से प्रेरित होगी।

New Honda City

Advertisement
New Honda City (source: social media)

इन नए कार में स्पोर्टी डिजाइन के साथ ही 0 सीरीज़ सेडान कॉन्सेप्ट दिया जा सकता है और EV सेगमेंट में सबसे पहला ऐसा डिजाइन कंपनी बाजार में ला सकती है। माना जा रहा है कि यह लैम्बोर्गिनी काउंटैच से मिलती जुलती हो सकती है और फ्रंट में स्पोर्टी लुक, शानदार कलर और नए डिजाइन के साथ इस कार को पेश किया जा सकता है।

Honda City Sport

Honda City Sport

माना जा रहा है कि यह कार PF2 मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर डिजाइन की जाएगी। बता दें कि यह आर्किटेक्चर छोटी SUV को डिजाइन करती है और हाइब्रिडाइजेशन के लिए तैयार रहती है। बता दें कि यह मौजूद हाइब्रिड बेस से लगभग 90KG हल्का और वाहन की पावर को भी बढ़ाएगा। साथ ही PF2 मॉड्यूलर आर्किटेक्चर के तहत 60 प्रतिशत तक पूर्जे भी डिजाइन किए जाएंगे।

ALSO READ: नवंबर की ठंड में गर्मी का होगा तगड़ा एहसास! मार्केट में धूम मचाने आ रही ये दो नई मिड-साइज SUVs, Interior and Features देख ललचा जाएगा मन!

Advertisement
Next Article