W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Honda Civic Type R में ऐसा क्या? जिसे देखते ही धड़कने लगता है दिल ? भारत में लॉन्च की चर्चाएं तेज!

08:41 PM Dec 08, 2025 IST | Amit Kumar
honda civic type r में ऐसा क्या  जिसे देखते ही धड़कने लगता है दिल   भारत में लॉन्च की चर्चाएं तेज
Honda Civic Type R ( credit S-M)

Honda Civic Type R: Honda कई देशों में अपनी Civic Type R बेचती है और इसे कंपनी की सबसे तेज, स्पोर्टी और परफॉर्मेंस-फोकस कारों में गिना जाता है। हाल ही में यह कार भारत की सड़कों पर नजर आई, जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि Honda इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। आइए जानते हैं इस कार की खासियतें और संभावित जानकारी।

Advertisement

Honda Civic Type R: Superb and powerful engine

Honda Civic Type R में कंपनी 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दे सकती है। यह इंजन लगभग 315 हॉर्सपावर और 310 Nm टॉर्क पैदा करता है, जो इसे बेहद दमदार परफॉर्मेंस देता है। इसी वजह से Type R होंडा की सबसे तेज कारों में से एक मानी जाती है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाया गया है, जो इसे और भी मजेदार और स्पोर्टी ड्राइविंग अनुभव देता है। होंडा का यह VTEC टर्बो इंजन अब तक के सबसे शक्तिशाली इंजनों में से माना जाता है।

Advertisement

Honda Civic Type R ( credit S-M)
Honda Civic Type R ( credit S-M)

Honda Civic Type R Features

Civic Type R का डिजाइन पूरी तरह स्पोर्टी और आकर्षक है। इसके एक्सटीरियर में कई हाई-परफॉर्मेंस एलिमेंट दिए जा सकते हैं, जैसे:

Advertisement

  • 19-इंच स्पोर्टी अलॉय व्हील्स
  • LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स
  • बड़ा रियर स्पॉयलर
  • ब्लैक फ्रंट ग्रिल
  • ट्रिपल एग्जॉस्ट सेटअप

अंदर की तरफ इसका केबिन भी उतना ही स्पोर्टी बनाया गया है। रेड और ब्लैक थीम वाला इंटीरियर इसे रेस-कार जैसा अहसास देता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें मिलने की उम्मीद है:

  • 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • बोस के 12 स्पीकर
  • वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto
Honda Civic Type R ( credit S-M)
Honda Civic Type R ( credit S-M)

स्पोर्ट्स सीटें और प्रीमियम केबिन क्वालिटी

सुरक्षा के लिए इस कार में ADAS, ABS, EBD, एयरबैग्स और पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। यानी यह कार सिर्फ तेज ही नहीं, बल्कि सुरक्षित भी होगी।

Honda Civic Type R ( credit S-M)
Honda Civic Type R ( credit S-M)

Honda Civic Type R Launch Date in India: भारत में कब आ सकती है यह कार?

हालांकि Honda ने Civic Type R की भारत लॉन्च पर अभी कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इसे CBU मॉडल के रूप में 2026 के आसपास भारत में ला सकती है। CBU का मतलब है कि कार सीधे विदेश से पूरी तरह तैयार होकर भारत लाई जाएगी। इस कारण इसकी कीमत ज्यादा होगी और यह सीमित संख्या में उपलब्ध हो सकती है।

ये भी पढ़ें: गोवा वाइब्स के साथ TVS Ronin Agonda Edition लॉन्च, Looks and Features ने लूटा सबका दिल, कीमत सिर्फ ₹1,30,990

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

अमित कुमार पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा वायरल खबरें लिखने में माहिर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन व भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पोस्ट ग्रेजुएट का डिप्लोमा और उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। इसके बाद वेबसाइट पर लिखने के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की और बाद में इंडिया डेली न्यूज चैनल में बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। फिर इसके बाद न्यूज़ इंडिया 24x7 में हिंदी सब-एडिटर की पद पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
×