Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

Honda ने लॉन्च किया Shine 100 का नया वर्जन, कीमत 68,767 रुपये से शुरू

OBD2B-अनुपालक Shine 100 पांच रंगों में उपलब्ध, CBS से लैस

06:58 AM Mar 18, 2025 IST | Himanshu Negi

OBD2B-अनुपालक Shine 100 पांच रंगों में उपलब्ध, CBS से लैस

होंडा ने भारतीय बाजार में Shine 100 का नया वर्जन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 68,767 रुपये से शुरू होती है। नए मॉडल में बेहतर लुक, पर्यावरण दक्षता और रिफ्रेश्ड ग्राफिक्स हैं। यह बाइक पांच आकर्षक रंग विकल्पों में उपलब्ध है और इसमें 98.98cc का इंजन है जो OBD2B-अनुपालक है।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारतीय बाजार में कई शानदार स्कूटर और बाइक उतार रखे है। भारतीय बाजार में पहले से मौजूद Shine 100 का होंडा ने नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। नए वर्जन में बेहतर लुक और बेहतर पर्यावरण दक्षता पर जोर दिया गया है। कीमत की बात करें तो Shine 100 की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 68,767 रुपये रखी गई है।

Advertisement

शाइन 100 में रिफ्रेश्ड ग्राफिक्स

HMSI निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ त्सुत्सुमु ओटानी ने बताया कि मार्च 2023 में लॉन्च होने के बाद से, शाइन 100 ने HMSI के बाइक पोर्टफोलियो में तेजी से बढ़ते ब्रांडों में से एक के रूप में स्थापित किया है। इस एंट्री-लेवल बाइक को बेहतर विश्वसनीयता, पेट्रोल दक्षता और कम कीमत की वजह से लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। बता दें कि शाइन 125 के लोकप्रिय होने के बाद नई शाइन 100 रिफ्रेश्ड ग्राफिक्स और एक प्रमुख होंडा लोगो के साथ एक स्टाइलिश लुक देती है।

OBD2B-अनुपालक

अपडेट किया गया मॉडल पांच आकर्षक रंग विकल्पों में आता है साथ ही दोनों तरफ ड्रम ब्रेक दिए गए हैं, जो बेहतर सुरक्षा के लिए होंडा के कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) से लैस हैं। Shine 100 में 98.98cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो अब तक नए उत्सर्जन नियमों को पूरा करने के लिए OBD2B-अनुपालक है। 7500 RPM पर 5.43 kW की पावर और 5000 RPM पर 8.04 Nm का टॉर्क देने के साथ ही 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Advertisement
Next Article