देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
Honey Face Pack: ज्यादातर लोग अच्छी त्वचा के लिए बेहद परेशान रहते है। कई चीजों का इस्तेमाल करने के बावजूद त्वचा पर निखार नहीं आ पाता है। ऐसे में आप शहद के साथ इस एक चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसके बाद आपके फेस पर मिनटों में ग्लो आ सकता है।अब आप सोच रहे होंगे कि वो चीज क्या है, तो बता दें कि शहद के साथ मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को कई फायदे मिल सकते हैं। इसके इस्तेमाल के तरीकों के बारे में जान लेते हैं।
ऐसे बनायें फेस पैक: शहद और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाने के लिए आप एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर लें। फिर इसमें एक चम्मच शहद और दो चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छी तरीके से मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। फिर इस पैक को फेस पर अप्लाई करें और सूखने तक ऐसे ही लगा रहने दें। जब ये सूख जाये तो सादे पानी से फेस वॉश कर लें।
शहद एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल तत्वों से भरपूर होता है। तो वहीं मुल्तानी मिट्टी में भी कैल्शियम, आयरन और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स अच्छी मात्रा में होते हैं। जिसके चलते शहद और मुल्तानी मिट्टी स्किन के लिए कई तरीके से फायदेमंद होती है।
शहद और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक इस्तेमाल करने से गर्मी के दिनों में त्वचा को ठंडक मिलती है। इसको लगाने से स्किन में टैनिंग और रेडनेस होने की परेशानी से भी आपको राहत मिल सकती है. साथ ही सन बर्न का खतरा भी नहीं रहता है।
हनी एंड मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर फेस पर इस्तेमाल करने से त्वचा में निखार आता है।ये बेजान त्वचा को ग्लोइंग बनाने में अच्छी भूमिका निभाती है। साथ ही धूप की वजह से त्वचा में आये कालेपन को भी दूर करने में ये मदद करती है।
त्वचा पर होने वाले दाग-धब्बों और कील-मुहांसों की दिक्कत से निजात दिलाने में भी शहद और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक मदद करता है। ये पैक एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है जो कील-मुंहासों को मिटाकर स्किन को बेदाग बनाने में हेल्प करता है।
शहद और मुल्तानी मिट्टी में मॉइश्चराइजिंग एजेंट मौजूद रहते हैं, जो स्किन की ड्राइनेस को दूर करने में मदद करते हैं। इससे त्वचा में नमी बरक़रार रहती है और स्किन सॉफ्ट बनी रहती है।
इस आर्टिकल में बताई गई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. Punjabkesari.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।