Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Tina Thadani के पीछे महीनों तक Honey Singh ने काटे चक्कर, ऐसे शुरु हुई Rapper की नई लव स्टोरी

मशहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह इन दिनों अपने गानों के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। इन दिनों वह गर्लफ्रेंड टीना थडानी को लेकर सुर्खियों में हैं,हाल ही में हनी सिंह ने अपने रिश्ते का खुलासा किया था।

12:01 PM Dec 27, 2022 IST | Desk Team

मशहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह इन दिनों अपने गानों के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। इन दिनों वह गर्लफ्रेंड टीना थडानी को लेकर सुर्खियों में हैं,हाल ही में हनी सिंह ने अपने रिश्ते का खुलासा किया था।

मशहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। तलाक के बाद सिंगर की लाइफ में एक बार फिर से प्यार से एंट्री हो गई है। हनी अपनी एक्स वाइफ शालिनी तलवार से तलाक लेने के बाद मॉडल टीना थडानी को डेट कर रहे हैं। हनी सिंह और टीना थडानी ने साथ में ‘पेरिस का ट्रिप’ सॉन्ग किया था। इसी बीच हनी सिंह ने अपनी गर्लफ्रेंड टीना थडानी को लेकर खुलकर बात की। 
Advertisement
दरअसल, हाल ही में यो यो हनी सिंह ने एक इंवेट के दौरान मॉडल टीना थडानी को अपनी गर्लफ्रेंड के तौर पर इंट्रोड्यूस कराया था। इस इवेंट के दौरान हनी ने टीना के बारे में सबको बताते हुए कहा था कि “मेरी गर्लफ्रेंड बैठी है टीना. इसने मुझे ये नाम दिया है. इसने मुझे हनी 3.0 नाम दिया है।” उस इंवेट में दोनों ने हाथों में हाथ लिए एंट्री ली थी जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल भी हुआ था।  वहीं अब हाल ही में सिंगर ने अपनी और टीना की लव स्टोरी को लेकर खुलकर बात की। 
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान हनी सिंह ने बताया कि उनकी टीना थडानी से पहली मुलाकात कब हुई थी। सिंगर ने बताया कि वो इसी साल मार्च में मॉडल टीना थडानी से मिले थे और पर टीना थडानी को अपनी लाइफ में लाने के लिए महीनों तक उनका पीछा करना पड़ा था। इसी के साथ उन्होंने कहा जब उन्होंने टीना थडानी को देखा तो उन्हें फील हुआ कि वो उनकी हैं। 
इस पर सिंगर ने कहा, “जब मुझे लगता है कि कुछ मेरा है, तो बस इसके लिए जाता हूं।” वहीं उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं उसकी वजह से बहुत खुश हूं। उसने मेरी जिंदगी बदल दी, मुझे प्रेरणा दी और मुझे तीसरा जन्म दिया। यह मेरा तीसरा पुनर्जन्म है और यह उसके और मेरे कारण हो रहा है। मां-बाप का आशीर्वाद।’ बता दें कि सिंगर ने इसी साल अपने नए एल्बम 3.0 की घोषणा की थी।
गौर करने वाली बात ये है कि हनी सिंह ने सिंतबर 2021 में अपनी एक्स वाइफ शालिनी तलवार को तलाक दिया है। शालिनी ने तलाक लेने के 3 महीने बाद सिंगर ने टीना के साथ अपने रिश्ते को पब्लिक किया है। टीना और हनी सिंह की डेटिंग की खबरें तो तब से उड़ने लगी थी जब सिंगर ने इंस्टाग्राम पर हाथों में हाथ लिए तस्वीर साझा की थी। तभी से दोनों की अफेयर की चर्चा फिल्मी गलियारों से आने लगी थी।
Advertisement
Next Article