For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Honeymoon in Shillong: Raja Raghuvanshi Murder Case पर बनेगी फिल्म, अब परदे पर दिखेगी एक बेवफाई की कहानी

10:32 AM Jul 30, 2025 IST | Arpita Singh
honeymoon in shillong  raja raghuvanshi murder case पर बनेगी फिल्म  अब परदे पर दिखेगी एक बेवफाई की कहानी
Honeymoon in Shillong

Honeymoon in Shillong: राजा रघुवंशी की हत्या के मामले ने देशभर में सुर्खियां बटोरी थीं। अब इस सनसनीखेज हत्याकांड पर फिल्म बनने जा रही है, जिसका नाम होगा Honeymoon in Shillong। इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा खुद राजा रघुवंशी के परिवार ने की है। खास बात यह है कि फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी कर दिया गया है और इसकी कहानी में पत्नी सोनम रघुवंशी की बेवफाई भी एक अहम पहलू के रूप में दिखाई जाएगी।

इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं मुंबई के जाने-माने फिल्म निर्देशक एस. पी. निम्बावत, जो इस समय खुद राजा रघुवंशी के परिवार के संपर्क में हैं और उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर सहमति बनाकर इसकी सार्वजनिक घोषणा कर दी है। फिल्म के निर्माता और कास्टिंग डायरेक्टर के नाम भी पोस्टर में सामने आ चुके हैं।

Honeymoon in Shillong
Honeymoon in Shillong

घर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस, परिवार ने दी जानकारी

राजा रघुवंशी के भाइयों ने अपने घर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर फिल्म की घोषणा की। इस दौरान डायरेक्टर एस. पी. निम्बावत भी मौजूद थे। प्रेस के सामने उन्होंने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्टिंग लगभग पूरी हो चुकी है और शूटिंग की तैयारियां चल रही हैं।

राजा के भाईयों ने बताया कि यह फिल्म सिर्फ एक मर्डर मिस्ट्री नहीं होगी बल्कि एक परिवार के टूटने की कहानी, एक विश्वासघात की पीड़ा और न्याय की लड़ाई की दास्तान भी होगी।

Honeymoon in Shillong

Honeymoon in Shillong

Honeymoon in Shillong में क्या-क्या दिखेगा?

Honeymoon in Shillong राजा रघुवंशी की निजी जिंदगी, उनके पारिवारिक संबंधों, पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ उनके रिश्तों और उनके हत्या की घटना पर आधारित होगी। फिल्म में यह दिखाया जाएगा कि कैसे एक हनीमून ट्रिप, मौत का सफर बन गई।

फिल्म में यह पहलू भी दिखाया जाएगा कि किस तरह से राजा रघुवंशी के परिवार ने उनके गुमशुदा होने के बाद कानूनी प्रक्रिया को अपनाया और कैसे उनकी मौत की खबर ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया।

Honeymoon in Shillong
Honeymoon in Shillong

क्या है हत्याकांड की पूरी कहानी?

राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ शिलांग घूमने गए थे। यह उनका हनीमून था। लेकिन वहां से दोनों अचानक गायब हो गए। कुछ दिनों बाद राजा रघुवंशी का शव शिलांग की एक गहरी खाई से मिला जबकि सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस को मिल गईं।

इस घटना ने सबको चौंका दिया क्योंकि यह सिर्फ एक हादसा नहीं बल्कि एक सोची-समझी साजिश भी लग रही थी।

Honeymoon in Shillong
Honeymoon in Shillong

फिल्म पर उठ सकते हैं सवाल

इस केस पर फिल्म बनने की घोषणा ऐसे समय में हुई है जब अभी तक आरोपी साबित नहीं हुए हैं और केस कोर्ट में है। ऐसे में कई लोगों को इस फिल्म के मकसद पर सवाल भी उठ सकते हैं। क्या यह फिल्म न्याय को प्रभावित करेगी? क्या इससे भावनाएं भड़क सकती हैं?

इस पर राजा के भाइयों का कहना है कि फिल्म का मकसद सच्चाई को सामने लाना है और समाज को यह बताना है कि कैसे एक भले इंसान को धोखे से मार दिया गया।

Honeymoon in Shillong
Honeymoon in Shillong

डायरेक्टर का बयान

डायरेक्टर एस. पी. निम्बावत ने प्रेस से बात करते हुए कहा, “ये फिल्म किसी को दोषी ठहराने के लिए नहीं है, बल्कि समाज को एक सच्ची कहानी बताने के लिए है। फिल्म के जरिए हम ये दिखाना चाहते हैं कि कैसे प्यार, धोखा और लालच किसी की जिंदगी छीन सकता है।”

Honeymoon in Shillong सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि राजा रघुवंशी की अधूरी जिंदगी की कहानी है। एक ऐसी कहानी जिसे जानने का हर किसी को अधिकार है। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है, लेकिन इसके पोस्टर और घोषणा के बाद इसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। अब देखना होगा कि क्या यह फिल्म न्याय की दिशा में कोई मदद करेगी या एक संवेदनशील केस को लेकर नया विवाद खड़ा करेगी

 

Also Read: Mahavatar Narsimha: Box Office पर बना बड़ा रिकॉर्ड, 3 दिन में ही कमा डाले करोड़ों!

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×