Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हनीप्रीत, आदित्य इन्सां और पवन इन्सां की संपत्ति होगी जब्त

NULL

11:06 AM Sep 24, 2017 IST | Desk Team

NULL

सिरसा: डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी यौन शोषण मामले में सजा हो जाने के बाद से ही हरियाणा पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हनीप्रीत लगभग एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है और हरियाणा पुलिस हनीप्रीत को पकडऩे के लिए देश भर में छापेमारी कर रही है। हांलाकि हरियाणा पुलिस के डीजीपी बलजीत सिंह संधु की माने तो उनका कहना है कि हनीप्रीत अब ज्यादा दिनों तक पुलिस से भाग नही पाएगी,उसे जल्द ही गिरफतार कर लिया जाएगा लेकिन बड़ा सवाल अब भी यही बना हुआ है कि आखिर अब तक हनीप्रीत पुलिस की पकड़ से बाहर क्यों है? डीजीपी संधू शनिवार को सिरसा के सुरखाब ट्यूरिस्ट कॉपलेक्स में पुलिस अधिकारियों की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

डीजीपी ने ये भी खुलासा किया कि हनीप्रीत 25 अगस्त को डेरामुखी को सजा हो जाने के बाद उनके साथ सुनारिया जेल पहुंचने के बाद दो दिनों तक सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा में रही थी और डेरा के पिछले रास्ते से वह यहां से गायब हो गई थी। उन्होने कहा कि 25 अगस्त तक हनीप्रीत पर कोई भी केस नही चल रहा था,इसलिए उसे पहले गिरफतार करने की कोई गुजांईश ही नही थी लेेकिन जब पंचकूला और सिरसा में डेरामुखी को दोषी ठहराए जाने के बाद हिंसा हुई और उसके बाद जो सब कुछ निकल कर सामने आया,उसे लेकर हनीप्रीत का पुलिस के सामने आना जरूरी है। उन्होने बताया कि अब पुलिस ने हनीप्रीत, आदित्य इन्सां और पवन इन्सां को उदघोषित अपराधी करार दे दिया गया है और इन तीनों को लेकर इंटरनैशनल अल्र्ट जारी किया हुआ है।

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने कहा है कि डेरा प्रकरण में हुई हिंसा को लेकर पुलिस द्वारा की जा रही जांच सही दिशा में चल रही है और सबूतों के आधार पर गिरफ्तारियां भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि अबतक 1100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सिरसा में ही कुल 44 लोगों की गिरफ्तारी हुई है जिनका उपद्रव में शामिल होना पाया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्ण सबूतों के आधार पर गिरफ्तारियां की जा रही है।डीजीपी बीएस संधू ने बताया कि पुलिस ने पंचकूला में हुई हिंसा में शामिल 43 लोगों की लिस्ट भी जारी की है। जेल में बंद डेरामुखी से भी पूछताछ करने के सवाल के जवाब में डीजीपी संंधू ने बताया कि पुलिस जांच सही दिशा में चल रही है और जरुरत के मुताबिक जिससे भी पूछताछ करनी होगी उससे पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त का हनीप्रीत पर कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं था परंतु सुरेंद्र धिमान की गिरफ्तारी के बाद जांच में दंग भड़काने के आरोप में हनीप्रीत का नाम आया तब से मुकदमा जारी कर उसकी जांच कर तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि हिंसा के बाद हनीप्रीत डेरा सच्चा सौदा सिरसा में भी आई थी जिसकी रिपोर्ट भी पुलिस को है। उन्होंने बताया कि पुलिस पर किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं है और स्वतंत्र रुप से पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने बताया कि हनीप्रीत, आदित्य इंसा और पवन इंसा की निजी प्रोपर्टी को भी अटैच किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के दिशा निर्देशानुसार कमिश्नर की देखरेख में डेरा सच्चा सौदा सिरसा में सर्च अभियान चलाया गया, कमिश्नर की रिपोर्ट 27 सितंबर को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में दाखिल होगी जिसकी एक प्रति सरकार को भी मिलेगी तो उसके बाद हाईकोर्ट के दिशा निर्देशानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर श्री मोहम्मद अकील, हिसार रैंड के पुलिस कमिश्रर श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो, पुलिस अधीक्षक श्री अश्विन शैणवी उपस्थित थे।

(दीपक शर्मा)

Advertisement
Advertisement
Next Article