Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हनीप्रीत और सुखदीप की 14 दिनों के लिए बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

NULL

10:24 PM Oct 23, 2017 IST | Desk Team

NULL

अंबाला : पंचकूला में वकीलों की हड़ताल से डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम ​की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसां की पेशी नहीं हो पाई। सोमवार को ज्यूडिशियल कस्टडी खत्म होने के बाद हनीप्रीत और उसकी मददगार सुखदीप कौर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के जरिए पेशी होनी थी। कोर्ट अब 6 नवंबर को सुनवाई करेगा, तब तक दोनों को अंबाला जेल में रहना होगा। बता दें कि 13 अक्टूबर को हनीप्रीत को कोर्ट ने 10 दिन के लिए जेल भेज दिया था। कोर्ट ने सिक्युरिटी के मद्देनजर आगे की सभी सुनवाई VC से कराने के ऑर्डर दिए थे।उल्लेखनीय है कि 13 अक्टूबर को कोर्ट ने हनीप्रीत और सुखदीप को 10 दिन की न्यायिक हिरासत में अंबाला जेल भेजा था।

38 दिनों तक फरार रहने के बाद पकड़ी गई हनीप्रीत से पंचकूला पुलिस कई राज उगलवाने में असफल रही थी। रिमांड के दौरान भी हनीप्रीत पुलिस को गुमराह करती रही थी। हनीप्रीत ने एसआईटी को इतना जरूर बताया था कि उसके पास एक मोबाइल और लैपटॉप था, जिसे पंचकूला की घटना के बाद डेरा चेयरपर्सन विपासना इंसा को सौंप दिया था। इसके अलावा विपासना के पास हनीप्रीत की डायरी मौजूद है, जिसमें डेरे से जुड़ी घटनाओं और लेन-देन का ब्यौरा मौजूद है। पंचकूला पुलिस के मुताबिक हनीप्रीत ने ये भी कबूला था कि 17 अगस्त को सिरसा डेरे में हुई मीटिंग की अध्यक्षता उसी ने की। इसी मीटिंग से पंचकूला में दंगे करवाने की साजिश शुरू हुई। बता दें कि 13 अक्टूबर को पुलिस रिमांड अवधि खत्म होने के बाद हनीप्रीत को पंचकूला कोर्ट ने उसे 10 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया था।

सोमवार को पेशी के बाद फिर से हनीप्रीत की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी गई है। पूछताछ के लिए नहीं पहुंची विपासना डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपासना इंसा सोमवार को भी पूछताछ के लिए पंचकूला नहीं पहुंची। इससे पहले भी पूछताक्ष के लिए बुलाए जाने पर वह स्वयं नहीं पहुंची बल्कि मेडिकल भेजकर जांच से किनारा करती रही है। अब विशेष जांच टीम(एसआइटी) खुद सिरसा जाकर उससे पूछताछ कर सकती है। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक डॉ. बीएस संधू ने कहा कि विपासना से उम्मीद है कि वह सहयोग करेगी। कॉल डिटेल खोल देगी राज पुलिस हनीप्रीत सहित अन्य लोगों की कॉल डिटेल निकलवा रही है। हनीप्रीत ने कब किससे कितनी देर बात की, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

हनीप्रीत के साथ ही विपासना की कॉल डिटेल भी निकलवाई जा सकती है। डेरे में दबिश के लिए करना होगा इंतजार डेरा सच्चा सौदा में दबिश करने के लिए आयकर विभाग को अभी कुछ और दिनों का इंतजार करना होगा। डेरे की संपत्ति की जांच के लिए सीजेएम कोर्ट में लगाई गई अर्जी पर सुनवाई को 30 अक्टूबर तक के लिए टाल दिया गया है। राम रहीम से जेल में मिलने पहुंचा परिवार रेप मामले में 20 साल की सजा काट रहे राम रहीम को मिलने उनका परिवार रोहतक जेल पहुंचा। मां नसीबकौर, बेटी अमरप्रीत, बेटे जसमीत व दामाद सनमीत ने राम रहीम से मुलाकात की। राम रहीम का परिवार लगभग 2 बजे से पौने 4 बजे तक जेल में रहा। परिवार वालों की जांच के बाद ही उन्हें मिलने दिया गया। डेरा प्रमुख से दिवाली पर उनके परिवार को कोई भी सदस्य मिलने नहीं आया था। उल्लेखनीय है कि इससे पहले राम रहीम ने पत्नी हरजीत कौर, बेटा जसमीत इंसा, पुत्रवधू उसनमीत, बेटी चरणप्रीत, दामाद रूहमीत से मुलाकात की थी। उस दौरान राम रहीम पत्नी से बात करते समय रोने लगा था। उसने अपने परिवार के सदस्यों और पहले मिलने आई अपनी मां से पीठ दर्द की बात भी कही थी।

Advertisement
Advertisement
Next Article