Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हनीप्रीत को हरियाणा पुलिस पर नहीं था भरोसा , इसलिए वह पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़ी

NULL

10:41 AM Oct 04, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-पटियाला : आखिर 38 दिनों के पश्चात चोर-सिपाही का खेल खेल रही डेरा सिरसा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़ गई। हनीप्रीत को आज मंगलवार की दोपहर सवा तीन बजे के करीब पटियाला-जीरकपुर राजमार्ग से पंजाब पुलिस ने हिरासत में लेकर हरियाणा पुलिस के हवाले किया है।

हालांकि हरियाणा पुलिस इस बात से स्पष्ट इंकार कर रही है किंतु भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक पटियाला पुलिस ने हनीप्रीत को काबू करके समस्त कार्यवही को अंजाम उस वक्त दिया है जब वह पटियाला-जीरकपुर रोड़ पर एक इनोवा गाड़ी में सफर कर रही थी। सूत्रों का यह भी दावा है कि हनीप्रीत पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में सलेंडर करने जा रही थी किंतु वह जैसे ही पटियाला सरहद को पार कर पाती वह पुलिस के हत्थे चढ़ गई। यह भी पता चला है कि हनीप्रीत ने पंजाब पुलिस के अधिकारियों को रिक्वेस्ट भी की कि उसे हरियाणा पुलिस के हवाले ना किया जाएं बल्कि कोर्ट के माध्यम से हिरासत में लिया जाएं।

लेकिन पंजाब पुलिस के प्रमुख डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने मीडिया को स्पष्ट किया है कि हनीप्रीत को गिरफतार करने में पंजाब पुलिस की कोई भूिमका नहीं है। बल्कि पंचकूला पुलिस और एसआईटी ने संयुक्त अभियान के तहत हनीप्रीत को हिरासत में लिया है।

दूसरी तरफ पुलिस कमीश्रर पंचकूला एके चावला की मानें तो हनीप्रीत को पंचकूला के एसीपी मुकेश कुमार ने गिरफतार किया है। चावला के मुताबिक हनीप्रीत एक इनोवा गाड़ी से पटियाला-जीरकपुर रोड़ पर गिरफतार हुई है। उनके मुताबिक जिस वक्त हनीप्रीत को काबू किया गया, उस समय उनके साथ एक अन्य महिला भी मौजूद थी। फिलहाल पुलिस उक्त महिला की पहचान बताने में कन्नी काट रही है।

पुलिस कमीश्नर ने यह भी माना और बताया, जिस महिला को हनीप्रीत के साथ देखा गया है वह डेरे की चेयरपर्सन बिपासना नहीं है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि 4 अक्तूबर को हनीप्रीत को पंचकूला की अदालत में पेश करके रिमांड लिया जाएंगा, ताकि 25 अगस्त को हुई हिंसक घटनाओं और डेरा प्रमुख के फरारी संबंधी हनीप्रत से पूछताछ की जा सकें।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article