Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हनीप्रीत 6 दिन की पुलिस रिमांड पर, जज के सामने हाथ जोड़ कर रोती रही बेबी डॉल

NULL

03:26 PM Oct 04, 2017 IST | Desk Team

NULL

राम रहीम की बेबी डॉल हनीप्रीत मंगलवार को पंचकूला से सटे पंजाब के शहर जीरकपुर से गिरफ्तार हुई थी और बुधवार को पंचकूला कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने कोर्ट से जिरह के दौरान हनीप्रीत की 14 दिनों की रिमांड मांगी और दलील दी कि उन्हें उसका मोबाइल बरादम करना है। सुनवाई के दौरान हनीप्रीत कोर्ट में हाथ जोड़कर रोती रही। बता दें कि हनीप्रीत पर आरोप हैं कि राम रहीम की सजा पर फैसले के बाद पंचकूला में जो हिंसा भड़की थी उसको भड़काने के पीछे उसका हाथ है।

LIVE UPDATES

– पंचकूला कोर्ट ने हनीप्रीत को 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा।

– कोर्ट में हनीप्रीत हाथ जोड़कर रो रही है।

– दोनों पक्षों के वकील कोर्ट रूम में बहस कर रहे हैं।

 हनीप्रीत के वकील ने कोर्ट को कहा कि उनके मुव्विकल पर देशद्रोह का केस नहीं बनता।

14 दिन की रिमांड पर हनीप्रीत के वकील ने कहा- कल से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है, अब ऐसा क्या बाकी है जिसे पूछने के लिए पुलिस को 14 दिन की रिमांड चाहिए।

हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत की 14 दिन की रिमांड मांगी।

– सुनवाई के दौरान वकीलों ने पुलिस की रिमांड की मांग का विरोध किया।

– हिंसा वाले दिन और फरार होने के दौरान इस्तेमाल मोबाइल फ़ोन बरामद करने के लिए हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत की रिमांड मांगी।

– पेशी के दौरान हनीप्रीत और सुखदीप कौर से उनका नाम पूछा गया।

हनीप्रीत को कोर्ट रूम ले जाया गया है, चंद मिनट में जज के सामने पेशी होगी।

हनीप्रीत और सहयोगी महिला अदालत परिसर में पहुंच चुकी है।

कोर्ट रूम में मीडिया को जाने की इजाजत नहीं है और मीडिया को अदालत परिसर में ही रहना होगा।

– मामले में अदालत में पेश होने के लिए हनीप्रीत पंचकूला कोर्ट जाने के लिए थाने से निकल चुकी है। जामुनी रंग के कपड़ों में हनीप्रीत सिर ढककर थाने से कोर्ट के लिए निकली।

– हनीप्रीत के वकील पंचकूला कोर्ट में पहुंच चुके हैं।

– आज इसकी पंचकूला कोर्ट में पेशी थोड़ी ही देर में होने वाली है।

– हनीप्रीत ने ना ही कल रात को खाना खाया, ना ही रातभर वो चैन से सो सकी। उसकी पूरी रात बेचैनी में कटी है।

राम रहीम की करीबी हनीप्रीत ने पूरी रात हवालात में रो-रो गुज़ारी।

– गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ने हनीप्रीत से पूछताछ की।

कल ही हनीप्रीत को पंजाब के जिरकपुर से मोहाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

बता दें कि हनीप्रीत से पूछताछ के लिए हरियाणा पुलिस ने स्पेशल टीम बनाई है जिसकी कमान आईजी ममता सिंह संभाल रही हैं। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर 38 दिन हनीप्रीत कहां छिपी रही और इस दौरान किन-किन लोगों से उसकी मुलाकात हुई। बता दें कि पूछताछ के दौरान हनीप्रीत ने कहा कि उस पर लगा हर इल्जाम झूठा है और राम रहीम के साथ उसका बाप-बेटी का रिश्ता है।

Advertisement
Advertisement
Next Article