Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हनीप्रीत की मुश्किलें बढ़ीं, पुलिस ने कोर्ट में पेश की चार्जशीट

NULL

04:01 PM Nov 29, 2017 IST | Desk Team

NULL

चंडीगढ़: पंचकूला दंगों की जांच कर रही हरियाणा पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की राजदार हनीप्रीत समेत 15 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। 1200 पन्ने की इस चार्जशीट में हनीप्रीत समेत 15 अन्य को हिंसा की घटना के लिए आरोपी बनाया गया है और इसमें हनीप्रीत पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आरोप पत्र के तीन पन्नों में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम और डेरे के 6 सुरक्षा कर्मियों का भी जिक्र किया गया है। चार्जशीट पंचकूला की विशेष अदालत में दाखिल की गई है। देशद्रोह के आरोप में अंबाला जेल में बंद हनीप्रीत के खिलाफ एफआईआर नंबर 345 में चालान पेश किया गया।

इस चार्जशीट में कुल 67 लोगों को गवाह बनाया गया है। जिन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है उनमें हनीप्रीत इंसा, उसकी साथी सुखदीप कौर, राकेश कुमार अरोड़ा, सुरेंद्र धीमान इंसा, चमकौर सिंह, दान सिंह, गोविंद राम, प्रदीप गोयल इंसा व खैराती लाल पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज हैं। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 121, 121ए, 216, 145, 150, 151, 152, 153 और 120बी के तहत है मामले दर्ज हैं।

उल्लेखनीय है कि इस समय डेरा प्रमुख के करीबी डा. आदित्य इंसा और महेंद्र इंसा फरार चल रहे हैं। वहीं पवन इंसा इस समय पुलिस रिमांड पर है। उल्लेखनीय है कि पंचकूला पुलिस ने 4 अक्तूबर को हनीप्रीत इंसा को उसकी एक साथी सुखदीप कौर के साथ जीरकपुर-पटियाला हाईवे से गिरफ्तार किया था। कुछ समय तक वह पुलिस रिमांड पर थी और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने काफी सबूत इकट्ठा करने का प्रयास किया था। हनीप्रीत इस समय अंबाला जेल में न्यायिक हिरासत में है।

(राजेश जैन)

Advertisement
Advertisement
Next Article