Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हम Indians को हांगकांग का एंबुलेंस वाला ये विडियो देख कुछ न कुछ तो जरूर सीखना चाहिए

इन दिनों हांगकांग में आंदोलन का दौर चालू है। यहां के आम लोग विवादित प्रत्यर्पण विधेयक को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित करने की वजह से लोग सड़कों पर उतर गए हैं।

08:20 AM Jun 18, 2019 IST | Desk Team

इन दिनों हांगकांग में आंदोलन का दौर चालू है। यहां के आम लोग विवादित प्रत्यर्पण विधेयक को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित करने की वजह से लोग सड़कों पर उतर गए हैं।

इन दिनों हांगकांग में आंदोलन का दौर चालू है। यहां के आम लोग विवादित प्रत्यर्पण विधेयक को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित करने की वजह से लोग सड़कों पर उतर गए हैं। लेकिन वो कहते हैं न कि हर एक घटना किसी ना किसी को कुछ न कुछ सिख जरूर देती है। तो इस घटना को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि हम इंडियंस के लिए यह घटना किसी अच्छी सीख से कम नहीं है। जी हां यहां हुआ कुछ यूं कि लोग आंदोलन कर रहे थे।

Advertisement

बीच में एंबुलेंस आई। सारी भीड़ अपने आप ही साइड हो गई मजे की बात इस दौरान कोई परेशानी नहीं। एंबुलेंस को पहले रास्ता दिया। बाद में आंदोलन जारी किया। लेकिन अगर इन्हीं की जगह हम इंडियंस होते तो एंबुलेंस में बीमार शख्स वहीं अपनी अंतिम सांस लेता लेकिन हम हटते फिर भी नहीं। आप और हम सभी जानते हैं कि हम सभी भारतीय कैसे हैं। खैर आप देखें नीचे ये वीडियो। 

इनसे सीखना चाहिए  काफी कुछ 

एक और भी है वीडियो

इस भाई ने कर भी दिया कमेंट 

दिल छू देने वाला विडिओ

बता दें कि हांगकांग के लोग बीते कई दिनोंसे आंदोलन कर रहे हैं। इस दौरान करीब 20 लाख लोग सड़कों पर उतरे हैं और उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर भी किया है। लेकिन यह दो वीडियो सभी के लिए किसी मिसाल से कम नहीं है कि किस तरीके से आम जन को आंदोलन से किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। 

Advertisement
Next Article