हम Indians को हांगकांग का एंबुलेंस वाला ये विडियो देख कुछ न कुछ तो जरूर सीखना चाहिए
इन दिनों हांगकांग में आंदोलन का दौर चालू है। यहां के आम लोग विवादित प्रत्यर्पण विधेयक को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित करने की वजह से लोग सड़कों पर उतर गए हैं।
इन दिनों हांगकांग में आंदोलन का दौर चालू है। यहां के आम लोग विवादित प्रत्यर्पण विधेयक को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित करने की वजह से लोग सड़कों पर उतर गए हैं। लेकिन वो कहते हैं न कि हर एक घटना किसी ना किसी को कुछ न कुछ सिख जरूर देती है। तो इस घटना को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि हम इंडियंस के लिए यह घटना किसी अच्छी सीख से कम नहीं है। जी हां यहां हुआ कुछ यूं कि लोग आंदोलन कर रहे थे।
बीच में एंबुलेंस आई। सारी भीड़ अपने आप ही साइड हो गई मजे की बात इस दौरान कोई परेशानी नहीं। एंबुलेंस को पहले रास्ता दिया। बाद में आंदोलन जारी किया। लेकिन अगर इन्हीं की जगह हम इंडियंस होते तो एंबुलेंस में बीमार शख्स वहीं अपनी अंतिम सांस लेता लेकिन हम हटते फिर भी नहीं। आप और हम सभी जानते हैं कि हम सभी भारतीय कैसे हैं। खैर आप देखें नीचे ये वीडियो।
इनसे सीखना चाहिए काफी कुछ
एक और भी है वीडियो