Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंजाब में फिर हुई ऑनर किलिंग : बेटी को प्यार हुआ तो इज्जत की खातिर वारिसों ने प्रेमी जोड़े कर दिया कत्ल

NULL

02:50 PM May 15, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-खेमकरन : भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती कस्बे खेमकरन में इज्जत की खातिर नौजवान युवक-युवती के कत्ल होने की दर्दनाक घटना घटित हुई है। सूत्रों के मुताबिक नौजवान युवती के वारिसों ने प्रेम संबंधों को लेकर अपनी बेटी और पड़ोसियों के बेटे का कत्ल करके अपने ही रिहायशी स्थल के अंदर गटर में फेंक दिया। घटना का पता आज सुबह लगा। पुलिस इस मामले की तफतीश में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक खोखली इज्जत का हवाला देकर दोनों प्रेमियों को भारी तशदद के उपरांत मौत के घाट उतारा गया। युवती के परिवार वाले प्रेम विवाह का विरोध करते थे जबकि युवती को पड़ोस में ही रहने वाले युवक से प्यार हो गया। दोनों ने सुंदर भविष्य की खातिर शादी की भावी योजना बनाई किंतु उन्हें क्या पता था कि यह निर्मम दुनिया उनके रहने लायक नहीं। युवती के परिवार वालों ने लडक़े को मार डाला तो लडक़ी ने विरोध जताया, इसी बीच उसकी भी हत्या कर दी गई और दोनों के शवों को परिजनों ने छिपा दिया। लडक़े के परिजनों ने मामला पुलिस के पास पहुंचाया तो जांच में हत्या का खुलासा हुआ। दोनों मृतकों के शवों को अलग अलग घरों में बने शौचालय के मेन होलों में छिपा दिया।

खेमकरन की वार्ड नंबर 2 निवासी किसान परविंदर सिंह के बेटे हुसनप्रीत सिंह के पड़ोस में रहने वाले किसान जस्सा सिंह की लडक़ी रमनदीप कौर के साथ प्रेम संबंध थे। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन लडक़ी का पिता जस्सा सिंह इन संबंधों के खिलाफ था। सायं चार बजे हुसनप्रीत सिंह पशुओं को चारा डालने के लिए घर के साथ बनी हवेली में चला गया और वापस नहीं लौटा। हुसनप्रीत सिंह को देर रात तक परिवार ढूंढता रहा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। परविंदर सिंह को रिश्तेदारी में लगते भाई दया सिंह ने बताया कि उसके लडक़े को जस्सा सिंह का परिवार पकडक़र अपने घर ले गया है।

मामले की पुलिस को शिकायत दी गई तो सारा खुलासा हो गया। आरोप है कि रविवार सायं को ही जस्सा सिंह ने अपने भाई शेर सिंह, हरपाल सिंह, पत्नी मनजीत कौर, भाभी मनप्रीत कौर के साथ मिलकर पहले हुसनप्रीत सिंह के सिर में ट्रैक्टर की राड़ मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। प्रेमिका रमनदीप कौर ने जब शोर मचाया तो उन्होंने उसे भी मार डाला। सुबूत मिटाने के लिए हुसनप्रीत सिंह का शव जस्सा सिंह के घर के सामने रहते हरपाल सिंह के घर में बने शौचालय के मेन होल में छिपा दिया, जबकि रमनदीप कौर का शव अपने ही घर में छिपा लिया।
पुलिस ने जांच के बाद आरोपित जस्सा सिंह को काबू कर लिया है। एसएसपी दर्शन सिंह मान, पट्टी के एसडीएम सुरिंदर सिंह की मौजूदगी में दोनों शवों को बरामद करके कब्जे में ले लिया। जस्सा सिंह ने अपना गुनाह कबूल करके कहा कि बेटी के अवैध संबंधों के कारण उसकी बदनामी हुई है।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article