Honor Watch 5 Ultra: प्रीमियम डिजाइन, फिटनेस ट्रैकिंग और लंबी बैटरी लाइफ
Honor Watch 5 Ultra: 8GB स्टोरेज और P68 सर्टिफिकेशन

Honor ने MCW में नई हाईटेक फीचर की Honor Watch 5 Ultra स्मार्टवॉच पेश कर दी है।

इस स्मार्टवॉच में हेल्थ की जानकारी, फिटनेस की जानकारी जैसै फीचर और बड़ी बैटरी दी गई है।

इस स्मार्टवॉच में स्टोरेज के लिए 8GB तक का स्टोरेज भी दिया गया है।

टाइटेनियम केस में यह स्मार्टवॉच प्रीमियम और स्टाइलिश अनुभव देती है।

कीमत की बात करें तो चाइना के बाजार में इस स्मार्टवॉच की कीमत लगभग 25,000 रुपये है।

Honor Watch 5 Ultra में AMOLED डिस्पले दी गई है। इस डिस्पले का साइज 1.5 है।

कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने में 15 दिन तक चल सकती है।

वहीं स्मार्टवॉच को धूल, पानी से बचाने के लिए P68 सर्टिफिकेशन जैसे फीचर दिए गए है।

यह स्मार्टवॉच प्रत्येक दिन हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन, स्ट्रेस लेवल का डेटा दिखाती है।
Creta: जानिए, SX Premium और EX (O) वेरिएंट्स की कीमत और फीचर्स

Join Channel