Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ईमानदार शख्सियत के अवार्ड से सम्मानित होंगे केबिनेट मंत्री 'गुरु'

NULL

10:31 AM Sep 08, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-फरीदकोट: गुरुद्वारा गोदड़ी टिल्ला बाबा फरीद सोसायटी की तरफ से करीब 20 साल पहले शुरू किए गए बाबा फरीद अवार्ड फार होनैस्टी इस बार पंजाब के कैबिनेट मंत्री और धुरंधर सियासी शख्सियत नवजोत सिंह सिद्धू को मिलेंगा। गुरू पहले ऐसे मंत्री है, जिनको ईमानदारी के लिए यह संस्था सम्मानित करेंगी। बाबा फरीद सोसायटी द्वारा मानव की सेवा के लिए भगत पूर्ण सिंह अवार्ड फार सर्वस टू हयूमेनीटी सरदार परमजीत सिंह पम्मी निवासी नाभा को दिया जाएंगा। सोसायटी के सेवादार और प्रवक्ता इंद्रजीत सिंह खालसा ने कहा कि सोसायटी ने ईमानदारी अवार्ड और भगत पूर्ण सिंह अवार्ड देने के लिए पंजाब भर के लोगों से आवेदन मांगे थे। उन्होंने कहा कि आम लोगों ने कैबिनेट मंत्री पंजाब नवजोत सिंह सिद्धू को एक ईमानदार सियासी शख्सियत बताया। उनको अवार्ड फार होनैस्टी देने की सिफारिश की गई।

खालसा ने कहा, नवजोत सिंह सिद्धू बारे सोसायटी की जांच कमेटी ने गंभीरता से जांच-पड़ताल की, जिसमें ईमानदार सियासतदान के तौर पर वह पूर्ण खरे उतरे। इसलिए 2017 के बाबा फरीद अवार्ड फार होनैस्टी के लिए स. नवजोत सिंह सिद्धू को चुना गया, जबकि परमजीत सिंह पम्मी पिछले 20 सालों से सड़क हादसों में जख्मी हुए लोगों की निष्काम सेवा कर रहे है। परमजीत सिंह पम्मी की सिफारिशें आने के बाद सोसायटी ने इस संबंधित पड़ताल की तो तथ्य सामने आएं कि परमजीत सिंह ने अब तक 400 के करीब मानव जानें बचाई है। सोसायटी द्वारा सम्मानित शख्सियतों को एक-एक लाख नकद और प्रशंसा पत्र व दोशाला देकर 23 सितम्बर को गुरूद्वारा गोदड़ी साहिब में सम्मानित किया जाएंगा। ईमानदारी अवार्ड के लिए 13 आवेदन दाखिल हुए थे जबकि मानव सेवा का सम्मान हासिल करने के लिए 31 आवेदन प्राप्त हुए थे।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article