हुड्डा ने खट्टर सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों के खिलाफ दर्ज मामले वापस न लेकर वादा खिलाफी की
कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को कहा कि हरियाणा सरकार ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान किसानों के विरुद्ध दर्ज सभी मामले वापस नहीं लेकर वादाखिलाफ की है।
08:22 PM Nov 18, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को कहा कि हरियाणा सरकार ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान किसानों के विरुद्ध दर्ज सभी मामले वापस नहीं लेकर वादाखिलाफ की है।
Advertisement
हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने कहा कि यही वजह है कि किसानों ने एक बार सड़कों पर उतरने का फैसला किया है।हुड्डा ने सोनीपत के गोहाना में कहा, “कई महीने बीत चुके हैं, लेकिन सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया। हरियाणा सरकार बार-बार अपने वादे तोड़ रही है।”उन्होंने कहा, “सरकार जानबूझकर किसानों को बार-बार सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर रही है।”
जीटी रोड बंद करेंगे किसान
उल्लेखनीय है कि भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के प्रमुख गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने बृहस्पतिवार को कहा था कि अगर सरकार ने आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज मामले वापस नहीं लिए तो किसान 24 नवंबर को राज्य में जीटी रोड बंद कर देंगे।इससे पहले, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा था कि राज्य की पुलिस द्वारा दर्ज किए गए ज्यादातर मामले वापस ले लिए गए हैं और शेष मामले वापस लेने की प्रक्रिया जारी है।
Advertisement
Advertisement