Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Horoscope: आज का राशिफल (01 जुलाई 2025)

06:45 AM Jul 01, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

Advertisement

(21 मार्च- 20 अप्रैल)

रेगुलर ट्रेनिंग से ही फिटनेस फ्रंट पर लाभ होगा। पैसों के सही मैनेजमेंट से फिजूल खर्चों से बचे रहेंगे। अपनी कम्यूनिकेशन स्किल्स को इंप्रूव करने पर ध्यान दें।

लकी नंबर- 5, लकी कलर- ग्रीन

(21 अप्रैल- 20 मई)

मानसिक शांति के लिए मेडिटेशन बेस्ट ऑप्शन है। फाइनेंशियल सिचुएशन फिलहाल स्ट्रॉन्ग बनी रहेगी। फैमिली मेंबर की चिंता दूर करने का प्रयास करें।

लकी नंबर- 9, लकी कलर- ब्राउन

(21 मई- 21 जून)

जरूरत से अधिक व्यायाम नुक्सानदेह हो सकता है। रेगुलर इनकम में फिलहाल कोई बाधा नहीं आएगी। नई जॉब लगने पर जल्दी चेंज के बारे में न सोचें।

लकी नंबर- 7, लकी कलर- पीच

(22 जून- 22 जुलाई)

आज किसी गहरे विचार में डूबे रह सकते हैं। लाइफस्टाइल को अपने बजट के अनुसार बैलेंस करें। सहकर्मी के सहयोग से प्रोजेक्ट समय पर पूरे होंगे।

लकी नंबर- 22, लकी कलर- ब्लू

(23 जुलाई- 23 अगस्त)

अपने डाइट प्लान में बदलाव करने की जरूरत है। जोखिम भरी जगहों पर अपना पैसा निवेश न करें। बिजनेस में लॉन्ग-टर्म ग्रोथ के अनुसार स्ट्रैटेजी बनाएं।

लकी नंबर- 18, लकी कलर- रेड

(24 अगस्त- 23 सितंबर)

अच्छी एनर्जी के कारण पेंडिंग काम पूरे कर लेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए इन्वेस्टमेंट प्लान बनाएं। आपकी मैनेजमेंट स्किल्स की सीनियर्स प्रशंसा करेंगे। पैरेंट्स आपके साथ कोई पुराना मजेदार किस्सा शेयर करेंगे।

लकी नंबर- 6, लकी कलर- पिंक

(24 सितंबर- 23 अक्टूबर)

खुद को हाइड्रेट रखने से फ्रेश फील करेंगे। आर्थिक फैसला लेने से पहले प्रॉफिट और रिस्क कैलकुलेट कर लें। करीबी रिश्तेदार के साथ पर्सनल बातें शेयर कर सकते हैं।

लकी नंबर- 8, लकी कलर- सिल्वर

(24 अक्टूबर-22 नवंबर)

सर्जरी के बाद रिकवरी होने में थोड़ा समय लगेगा। रोजमर्रा के खर्चे बढ़ने से सेविंग्स पर असर पड़ेगा। अपनी उपलब्धियों को देखकर आगे बढ़ने की प्रेरणा लें।

लकी नंबर- 17, लकी कलर- डार्क ग्रे

(23 नवंबर- 21 दिसंबर)
स्वस्थ रहने के लिए शाकाहार भोजन ही करें। बिना जरूरत के महंगी चीजें खरीदने से बचें। प्रोजेक्ट में आपका योगदान सबसे अहम रहेगा।

लकी नंबर- 4, लकी कलर- मैजेंटा

(22 दिसंबर-21 जनवरी)

अपनी डाइट में कैलोरी की मात्रा कम करनी होगी। किसी से पैसा बहुत सोच-समझकर ही उधार लें। ऑनलाइन वेबीनार में कुछ नया सीखने को मिलेगा।

लकी नंबर- 9, लकी कलर- मैरून

(22 जनवरी- 19 फरवरी)
एक्टिव लाइफस्टाइल अपनाने से बीमारियों से बचे रहेंगे। एंटरटेनमेंट पर जरूरत से अधिक खर्चा न करें। नई जॉब में सैलरी के लिए जमकर मोलभाव करें। किसी कारण आज घर की शांति भंग हो सकती है।

लकी नंबर- 3, लकी कलर- येलो

(20 फरवरी- 20 मार्च)

ज्यादा वर्कआउट करने पर थकान हो सकती है। टारगेट पूरा होने पर अच्छा इंसेंटिव मिल सकता है। अपने करियर का कंट्रोल अपने हाथों में ही रखें। फैमिली के साथ खुशहाल समय व्यतीत करेंगे।

लकी नंबर- 1, लकी कलर- गोल्डन

Advertisement
Next Article