Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Horoscope: आज का राशिफल (05 जुलाई 2025)

06:59 AM Jul 05, 2025 IST | Shera Rajput

Advertisement

(21 मार्च- 20 अप्रैल)

स्वास्थ्य को लेकर फिजूल की बातें मन में न सोचें। लोन की किश्तें समय से पहले चुकाने की कोशिश करें। सहकर्मी आपको काम में सुधार के लिए अच्छी सलाह देगा।

लकी नंबर- 9, लकी कलर- डार्क रेड

 

(21 अप्रैल- 20 मई)

(21 अप्रैल- 20 मई)
ऑफिस मीटिंग में सभी को इंप्रेस करने का मौका मिलेगा। पूरा परिवार दिन में एक बार साथ बैठकर खाना खाएं। कपल्स आउटिंग की प्लानिंग कर सकते हैं।

लकी नंबर- 3, लकी कलर- पर्पल

 

(21 मई- 21 जून)

भोजन में फाइबर की मात्रा बढ़ाने से डाइजेशन बेहतर होगा। प्रोफेशनल वर्कशॉप में नेटवर्क मजबूत करने के अवसर मिलेंगे। सफर के दौरान सनराइज़ का खूबसूरत व्यू एन्जॉय करेंगे।

लकी नंबर- 8, लकी कलर- ग्रे

 

(22 जून- 22 जुलाई)

सेल्स फील्ड से जुड़े लोगों के लिए दिन लाभकारी रहेगा। फैमिली मेंबर किसी बात को लेकर परेशान कर सकते हैं। रोजाना योग करने से पॉजिटिव फील करेंगे।

लकी नंबर- 1, लकी कलर- क्रीम

 

(23 जुलाई- 23 अगस्त)

सकारात्मक सोच अपनाने से सभी काम अच्छे से पूरे होंगे। कोई भी आर्थिक फैसला पूरे कॉन्फिडेंस के साथ लें। मार्केट एनलाइज करने के बाद ही स्ट्रैटेजी में बदलाव करें।

लकी नंबर- 5, लकी कलर- मैरून

 

(24 अगस्त- 23 सितंबर)

नियमित आमदनी से अपनी कमिटमेंट्स पूरी करेंगे। ऑफिस का काम घर पर लेकर ना आएं। फिजूल की बातें मन में न सोचें। परिवार के लिए थोड़ा समय निकालने की कोशिश करें। पार्टनर का मैसेज देखकर चेहरे पर खुशी आएगी।

लकी नंबर- 22, लकी कलर- सैफ्रॉन

 

(24 सितंबर- 23 अक्टूबर)

फिटनेस ऐप्स की मदद से हेल्थ एक्टिविटी ट्रैक करेंगे। पैसा कमाने का अच्छा अवसर मिलने की संभावना है। बिजनेस मार्केट में प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है।

लकी नंबर- 1, लकी कलर- लाइट पिंक

 

(24 अक्टूबर-22 नवंबर)

करियर में आगे बढ़ने के अवसर खुद ढूंढने होंगे। घरेलू फैसलों में बुजुर्ग सदस्यों की राय भी अवश्य लें। हेल्थ फ्रंट पर किए गए प्रयासों का लाभ नजर आएगा।

लकी नंबर- 7, लकी कलर- पीच

 

(23 नवंबर- 21 दिसंबर)

हेल्थ प्रॉब्लम के कारण फिटनेस रूटीन बिगड़ सकता है। जोखिम भरी जगह पर पैसा निवेश बिल्कुल न करें। डेडलाइन से पहले प्रोजेक्ट पूरे करने में सफल होंगे।

लकी नंबर- 6, लकी कलर- व्हाइट

 

(22 दिसंबर-21 जनवरी)

एक्सपर्ट से अपने लिए डाइट चार्ट बनवाएं। बढ़ते खर्चों पर लगाम लगाने की कोशिश करें। इन्वेस्टर्स को आपका बिजनेस आइडिया पसंद आ सकता है।

लकी नंबर- 3, लकी कलर- लाइट येलो

 

(22 जनवरी- 19 फरवरी)

हाइब्रिड वर्किंग मॉडल का अच्छा ऑफर मिल सकता है। पारिवारिक समारोह में जाने का प्लान कैंसिल हो सकता है। हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाना मुश्किल लेकिन लाभकारी होगा। आर्थिक मामलों में भाग्य आपके पक्ष में रहेगा।

लकी नंबर- 6, लकी कलर- नेवी ब्लू

 

(20 फरवरी- 20 मार्च)

फिटनेस फ्रंट पर अपने लक्ष्य के करीब पहुंचेंगे। आर्थिक उतार-चढ़ाव के बावजूद कोई तनाव नहीं होगा। ऑफिस में तय समय से पहले सभी टास्क पूरे कर लेंगे। आपका सपोर्ट मिलने से जीवनसाथी का कॉन्फिडेंस बढ़ेगा।

लकी नंबर- 4, लकी कलर- गोल्डन

Advertisement
Next Article