Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Horoscope: आज का राशिफल (07 फरवरी 2025)

बैलेंस डाइट लेने से एनर्जी बूस्ट होगी। रिटायरमेंट फंड को ठीक तरह से मैनेज करें…

01:20 AM Feb 07, 2025 IST | Shera Rajput

बैलेंस डाइट लेने से एनर्जी बूस्ट होगी। रिटायरमेंट फंड को ठीक तरह से मैनेज करें…

Advertisement

(21 मार्च- 20 अप्रैल)

बैलेंस डाइट लेने से एनर्जी बूस्ट होगी। रिटायरमेंट फंड को ठीक तरह से मैनेज करें। परिवार में आर्थिक मुद्दों पर बात करें। साथी के साथ आज का दिन यादगार साबित होगा।

लकी नंबर- 6 लकी कलर- पर्पल

(21 अप्रैल- 20 मई)

आज टीम को मोटीवेट करेंगे। दूर के रिश्तेदार से मुलाकात संभव है। फिटनेस रूटीन अपनाने से स्वास्थ्य बेहतर होगा। रोजाना के खर्चे के लिए बजट बनाकर चलें।

लकी नंबर- 7 लकी कलर- रेड

(21 मई- 21 जून)

सेविंग्स करने से आत्मविश्वास मजबूत होगा। नेटवर्क बढ़ाने से बिजनेस में नए अवसर मिलेंगे। बेहतर एनर्जी के लिए वेगन डाइट ही लें। फ्लाइट से यात्रा मजेदार रहेगी।

लकी नंबर- 1 लकी कलर- लाइट येलो

(22 जून- 22 जुलाई)

फोकस और एनर्जी बढ़ाने के लिए डाइट एक्सपर्ट से संपर्क करें। टैक्स रिफंड के तौर पर मिला पैसा सही जगह निवेश करें। ऑफिस में इन्क्रीमेंट मिलने की संभावना है।

लकी नंबर- 9 लकी कलर- मैरून

(23 जुलाई- 23 अगस्त)

फिट रहने के लिए जिम ज्वाइन कर सकते हैं। लोन लेने की प्लानिंग काफी सोच-समझकर करें। जॉब चेंज करने पर ही ग्रोथ के अवसर खुलेंगे।

लकी नंबर- 5 लकी कलर- सिल्वर

(24 अगस्त- 23 सितंबर)

बिजनेस ग्रोथ के लिए इनोवेटिव आइडियाज़ की जरूरत है। हेल्दी मील लेने से आप फिट रहेंगे। किसी करीबी दोस्त को पैसा उधार देना पड़ सकता है। घर में जश्न का माहौल बना रहेगा।

लकी नंबर- 8 लकी कलर- ऑरेंज

(24 सितंबर- 23 अक्टूबर)

एक्सपर्ट से डाइट चार्ट बनवाएं और उसे फॉलो करें। फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के लिए किसी अनुभवी की सलाह लें। वर्कप्लेस पर टीम बिल्डिंग एक्टिविटी आयोजित कराएं।

लकी नंबर- 2 लकी कलर- लाइट पिंक

(24 अक्टूबर-22 नवंबर)

रेगुलर इनकम होने पर पैसा सही जगह इन्वेस्ट करें। ऑफिस में टीमवर्क से अच्छे परिणाम मिलेंगे। प्रोटीन वाले फूड लेने से स्टामिना बेहतर होगा।

लकी नंबर- 2 लकी कलर- क्रीम

(23 नवंबर- 21 दिसंबर)

एक्सरसाइज और मेडिटेशन से स्ट्रेस कम होगा। बिजनेस की स्थिति देखते हुए ही आर्थिक फैसला लें। इंटर्नशिप में सीखने के बेहतर अवसर मिलेंगे।

लकी नंबर- 17 लकी कलर- ग्रीन

(22 दिसंबर-21 जनवरी)

करियर में बेहतर अवसर के लिए अपना रिज्यूम अपडेट करें। परिवार के साथ कुछ यादगार पल व्यतीत करेंगे। फिटनेस रूटीन अपनाने के लिए किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

लकी नंबर- 18 लकी कलर- गोल्डन

(22 जनवरी- 19 फरवरी)

अच्छी स्किन के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। भरोसेमंद लोगों को ही पैसा उधार दें। वर्कप्लेस पर टाइम मैनेजमेंट से लक्ष्य हासिल होगा। परिवार आपको नई चीजों के लिए मोटिवेट करेगा। रियल एस्टेट डील में मोलभाव अवश्य करें।

लकी नंबर- 3 लकी कलर- ग्रे

(20 फरवरी- 20 मार्च)

हीलिंगथैरेपी से मानसिक तनाव दूर होगा। बिजनेस और ट्रेड में अच्छा प्रॉफिट होने की उम्मीद है। ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए स्ट्रैटेजी बेहतर करनी होगी। फैमिली में नन्हे मेहमान के आने से खुशियां आएगी।

लकी नंबर- 8 लकी कलर- ब्लू

Advertisement
Next Article