For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Horoscope: आज का राशिफल (08 जुलाई 2025)

07:00 AM Jul 08, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat
horoscope  आज का राशिफल  08 जुलाई 2025

(21 मार्च- 20 अप्रैल)

जिम में हाई इंटेसिटी वर्कआउट कर सकते हैं। किसी शर्त या स्कीम में पैसा लगाने से बचें। वर्कप्लेस पर आपकी स्किल्स की परीक्षा हो सकती है। नए शहर में आसानी से एडजस्ट हो जाएंगे।

लकी नंबर- 11, लकी कलर- पिंक

(21 अप्रैल- 20 मई)

बिना जरूरत के किसी से पैसा उधार लेने से बचें। अपनी टेक्निकल स्किल्स को और बेहतर करें। युवाओं के करियर को लेकर घर में चर्चा होगी। रियल एस्टेट मार्केट में स्थिरता बनी रहेगी।

लकी नंबर- 7, लकी कलर- पीच

(21 मई- 21 जून)

किसी नए बिजनेस की नींव रख सकते हैं। प्राचीन और पारंपरिक संस्कृति की जानकारी बच्चों को दें। जीवनसाथी अपने दिल की फीलिंग्स बता सकता है।

लकी नंबर- 3, लकी कलर- व्हाइट

(22 जून- 22 जुलाई)

कमजोर इम्यूनिटी के कारण सर्दी-जुकाम हो सकता है। कोई गलत फाइनेंशियल कैलकुलेशन हो सकती है, सावधानी बरतें। सीनियर मैनेजमेंट को आपका हुनर दिखाई देगा।

लकी नंबर- 8, लकी कलर- ब्लू

(23 जुलाई- 23 अगस्त)

स्वस्थ आदतें अपनाने से हेल्थ अच्छी रहेगी। नया वाहन खरीदने के लिए लोन ले सकते हैं। नई कंपनी में सेटल होने में थोड़ा वक्त लगेगा।

लकी नंबर- 22, लकी कलर- सिल्वर

(24 अगस्त- 23 सितंबर)

अपनी फिक्स दिनचर्या को बिगड़ने न दें। इमरजेंसी सिचुएशन के लिए फंड सेव करें। सहकर्मी को आपकी मदद की जरूरत महसूस होगी। सोशल ऐप्स के जरिए रिश्तेदारों से कनेक्टेड रहेंगे। पुराने रिश्ते से काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

लकी नंबर- 4, लकी कलर- लाइट ग्रे

(24 सितंबर- 23 अक्टूबर)

रेगुलर इन्वेस्टमेंट करने से भविष्य सिक्योर होगा। कंपनी में सीनियर रोल आपको ऑफर किया जा सकता है। बुजुर्ग फैमिली मेंबर्स का आशीर्वाद आपके साथ रहेगा।

लकी नंबर- 1, लकी कलर- मैजेंटा

(24 अक्टूबर-22 नवंबर)

बिजनेस फ्रंट पर नए क्लाइंट्स को अट्रैक्ट करेंगे। परिवार के लिए कोई सरप्राइज़ प्लान करेंगे। कपल्स एक-दूसरे को इमोशनल सपोर्ट प्रदान करें।

लकी नंबर- 9, लकी कलर- मैरून

(23 नवंबर- 21 दिसंबर)

बेहतर फिटनेस के लिए खुद को मोटिवेट करें। जरूरी काम के लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं। कार्यक्षेत्र पर काम का बोझ अधिक रह सकता है। कपल्स के बीच रिश्तें में मजबूत आएगी।

लकी नंबर- 6, लकी कलर- डार्क येलो

(22 दिसंबर-21 जनवरी)

करियर में बेहतर परफॉर्मेंस के कारण पहचान मिलेगी। फॅमिली मेंबर्स के बीच एकता बनाए रखने की कोशिश करें। सेहत को लेकर फिजूल के विचार मन में न लाएं।

लकी नंबर- 2, लकी कलर- बेज

(22 जनवरी- 19 फरवरी)

डिटॉक्स रूटीन अपनाने से फ्रेश फील करेंगे। सही आर्थिक फैसलों से बड़ा धनलाभ होगा। सहकर्मी बॉस के आगे आपकी तारीफ करेंगे। किसी रिश्तेदार से लंबे समय के बाद मुलाकात होगी। पार्टनर की कोई आदत बुरी लग सकती है।

लकी नंबर- 18, लकी कलर- गोल्डन

(20 फरवरी- 20 मार्च)
आज के दिन आप एक्टिव और एनर्जेटिक फील करेंगे। ऑनलाइन पेमेंट करने से रिकॉर्ड मेंटेन करना आसान होगा। बिजनेस में नेटवर्क बनाने का अच्छा अवसर मिलेगा। परिवार के साथ फ्यूचर को लेकर बातचीत होगी।

लकी नंबर- 5, लकी कलर- ऑरेंज

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×