For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Horoscope: आज का राशिफल (11 अप्रैल 2025)

वॉकिंग के लिए अच्छे फुटवियर ही चुनें। टाइम पर क्रेडिट कार्ड बिल भरने से पेनल्टी…

01:26 AM Apr 11, 2025 IST | Shera Rajput

वॉकिंग के लिए अच्छे फुटवियर ही चुनें। टाइम पर क्रेडिट कार्ड बिल भरने से पेनल्टी…

horoscope  आज का राशिफल  11 अप्रैल 2025

(21 मार्च- 20 अप्रैल)

वॉकिंग के लिए अच्छे फुटवियर ही चुनें। टाइम पर क्रेडिट कार्ड बिल भरने से पेनल्टी से बच जाएंगे। कार्यक्षेत्र पर कुछ रुकावटें आ सकती हैं। दोस्तों के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने से मूड अच्छा होगा।

लकी नंबर- 22 लकी कलर- डार्क ग्रे

(21 अप्रैल- 20 मई)

घर के बुजुर्ग सदस्यों की सेहत का खास ध्यान रखें। ऑनलाइन पेमेंट करते समय सावधानी बरतें। वर्कप्लेस पर इच्छा से ज्यादाअचीव कर सकते हैं।

लकी नंबर- 6 लकी कलर- लाइट रेड

(21 मई- 21 जून)

किसी भी हेल्थ प्रॉब्लम को इग्नोर बिलकुल न करें। कई स्रोत से अच्छा धन लाभ होने की संभावना है। सही स्ट्रैटेजी बनाने से मुश्किलें दूर करने में मदद मिलेगी।

लकी नंबर- 8 लकी कलर- ग्रीन

(22 जून- 22 जुलाई)

मॉर्निंग में एक्सरसाइज से पहले वॉर्मअप जरूर करें। अच्छे सिबिल स्कोर के लिए टाइम पर बिल भरते रहें। ऑफिस में आज ओवरटाइम करना पड़ सकता है।

लकी नंबर- 2 लकी कलर- लाइट पिंक

(23 जुलाई- 23 अगस्त)

सोच-समझकर खानपान से डाइजेस्टिव सिस्टम अच्छा रहेगा। सिक्योर फ्यूचर के लिए स्मार्ट बजट प्लानिंग जरूरी है। रिलेशनशिप में किसी तीसरे शख्स को दख्लअंदाजी न करने दें।

लकी नंबर- 4 लकी कलर- ऑरेंज

(24 अगस्त- 23 सितंबर)

वर्कआउट और मेडिडेशन से मन को शांति और खुशी मिलेगी। फाइनेंशियल फ्रंट पर धनलाभ का सुनहरा अवसर मिलेगा। कोई बड़ा प्रोजेक्ट लीड करने का मौका मिल सकता है। ट्रैवलिंग के लिए जरूरत से अधिक सामान पैक न करें।

लकी नंबर- 1 लकी कलर- पीच

(24 सितंबर- 23 अक्टूबर)

हेल्थ प्रॉब्लम बड़ी होने से पहले ही उसे कंट्रोल कर लें। फिजूल के सब्सक्रिप्शन में अपना पैसा बर्बाद करने से बचें। परिवार के साथ बने प्लान में अचानक चेंज हो सकते हैं।

लकी नंबर- 18 लकी कलर- मैरून

(24 अक्टूबर-22 नवंबर)

योग करने से बॉडी पोस्चर सही रहेगा। पैसों से संबंधित कोई अच्छी न्यूज सुनने को मिलेगी। टीमवर्क में काम करने से प्रोजेक्ट समय पर पूरे होंगे।

लकी नंबर- 22 लकी कलर- बेज

(23 नवंबर- 21 दिसंबर)

पर्सनालिटी को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करें। पुराना कर्ज चुकाने से फाइनेंशियल फ्रीडम मिलेगी। प्रोफेशनल फ्रंट पर पूरे दिन का प्लान बनाकर चलें।

लकी नंबर- 3 लकी कलर- मैजेंटा

(22 दिसंबर-21 जनवरी)

हेल्थ इंश्योरेंस का रिन्यूअल समय पर कराएं। बड़ा धनलाभ का योग बनता नज़र आ रहा है। लीडरशिप स्किल्स के कारण एक नई पहचान मिलेगी।

लकी नंबर- 5 लकी कलर- क्रीम

(22 जनवरी- 19 फरवरी)

बीमार लोगों की सेहत में धीरे-धीरे सुधार होगा। प्रॉफिट कैल्कुलेट करने के बाद अपनी फाइनेंशियल स्ट्रैटेजी प्लान करें। ऑफिस की नई पॉलिसी में एडजस्ट करने में समय लगेगा। ट्रिप के दौरान सनराइज़ व्यू को एन्जॉय करेंगे।

लकी नंबर- 3 लकी कलर- येलो

(20 फरवरी- 20 मार्च)

हेल्दी मील लेने से आप स्वस्थ महसूस करेंगे। नेट बैंकिंग में आज कुछ परेशानी हो सकती है। वर्कप्लेस पर रिवॉर्ड मिलने से कॉन्फिडेंस बूस्ट होगा। सिक्योर फ्यूचर के लिए छात्र पढ़ाई पर फोकस करें।

लकी नंबर- 4 लकी कलर- रेड

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×