Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Horoscope: आज का राशिफल (12 दिसंबर 2024)

बिजनेस पार्टनरशिप फाइनल होने वाली है। रियल स्टेट में पैसा लगाने का विचार करेंगे…

01:17 AM Dec 12, 2024 IST | Shera Rajput

बिजनेस पार्टनरशिप फाइनल होने वाली है। रियल स्टेट में पैसा लगाने का विचार करेंगे…

Advertisement

( 21 मार्च- 20 अप्रैल)

बिजनेस पार्टनरशिप फाइनल होने वाली है। रियल स्टेट में पैसा लगाने का विचार करेंगे। फैमिली मैंबर की सेहत को लेकर सजग रहेंगे। स्टूडेंट्स किसी प्रतियोगिता में सफल हो सकते हैं।

लकी नंबर :6, लकी कलर : रेड

( 21 अप्रैल- 20 मई)

पेसिव इनकम सोर्स तलाशने का प्रयास करेंगे। प्रॉपर्टी से जुड़े निवेश फायदेमंद रहने वाले हैं। घरेलू स्तर पर पॉजिटिव चेंज देखने को मिलेगा। फ्रेशर्स के सामने करियर संबंधी समस्या रहेगी।

लकी नंबर : 7, लकी कलर : ब्लू

( 21मई- 21 जून)

आमदनी और खर्च का बैलेंस बनाकर रखना होगा। बच्चे के अकेडमिक प्रदर्शन से आप उत्साहित रहेंगे। कार्यक्षेत्र में अनुकूल माहौल होते हुए भी सतर्क रहें।

लकी नंबर : 2, लकी कलर : येलो

( 22 जून- 22 जुलाई)

क्विक प्रॉफिट स्कीमसे अच्छा मुनाफा होगा। कलिग्स के लिये अच्छे मददगार साबित होंगे। सेहत और फिटनेस से सकारात्मक महसूस करेंगे।

लकी नंबर : 5, लकी कलर : ग्रीन

( 23 जुलाई- 23 अगस्त)

आर्थिक क्षेत्र में किये गए प्रयास सफल रहेंगे। गृहणियाँ मेंटल हेल्थ के लिये कुछ नया करेंगी। किसी पुराने दोस्त से मिलने की संभावना है। लक्ष्य पाने के लिये डिसिप्लिन में रहना होगा।

लकी नंबर :9, लकी कलर : मैरून

( 24 अगस्त- 23 सितंबर)

आज किसी को बड़ी रकम उधार देने से बचें। वुमन कपड़े या मेकअप पर खर्चा कर सकती हैं। रियल स्टेट वालों के लिये अच्छा दिन रहेगा। कंपिटिशन एग्जाम देने वाले तैयारी से संतुष्ट रहेंगे। सेहत संबंधी समस्या आ सकती है,सतर्क रहें।

लकी नंबर :17, लकी कलर : व्हाइट

( 24 सितंबर – 23 अक्टूबर)

दोस्तों के साथ यात्रा पर जाने की संभावना है। एडवेंचर एक्टिविटी के लिये जाना यादगार रहेगा। सिबलिंग के साथ मौज मस्ती का अवसर मिलेगा।

लकी नंबर : 8, लकी कलर : पीच

( 24 अक्टूबर- 22 नवंबर)

रुटीन में चेंज लायेंगे,पुराने दोस्त से मिलने जायेंगे। नई प्रॉपर्टी लेने का प्रयास सफल हो सकता है। होममेकर्स फिटनेस या हॉबी क्लास लेने वाली हैं।

लकी नंबर : 22, लकी कलर : ऑरेंज

( 23 नवंबर – 21 दिसंबर)

फाइनेंशियल क्षेत्र में अनअपेक्षित लाभ होने वाला है। आपका व्यवहार किसी परिजन को हर्ट करेगा। लगातार बिजनेस मीटिंग में रहना पड़ सकता है।

लकी नंबर :11, लकी कलर : डार्क ग्रे

( 22 दिसंबर – 21 जनवरी)

आज आप रियल स्टेट में इन्वेस्ट करने से बचें। अनएक्सपेक्टेड खर्चा बढ़ने की संभावना है। सेविंग को लेकर सख्ती दिखाना जरुरी है। किसीअपने की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे।

लकी नंबर : 18, लकी कलर : पर्पल

( 22 जनवरी-19)

पूर्व की इन्वेस्टमेंट से अच्छा रिटर्न मिलने वाला है। प्रॉपर्टी में एक्सप्लोर करने का लाभ मिलेगा। जरुरी काम में सहकर्मी की मदद मिलने वाली है। आपको हेल्दी हैबिट पर फोकस करना होगा। यात्रा आपके जीवन में नया बदलाव ला सकती है।

लकी नंबर : 4, लकी कलर : सैफ्रॉन

( 20 फरवरी – 20 मार्च)

पुरानी संपत्ति से अच्छा रिटर्न मिलने वाला है। यात्रा के दौरान विशेष ध्यान रखने की जरुरत है। पुराने दोस्तों से आप संपर्क ताजा कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में कुछ नया करने का प्रयास करेंगे। अकेडमिक क्षेत्र में बड़ी सफलता मिलने वाली है।

लकी नंबर :1, लकी कलर : गोल्डन

Advertisement
Next Article