Horoscope: आज का राशिफल (13 जुलाई 2025)
(21 मार्च- 20 अप्रैल)
रोजाना वर्कआउट करने से शारीरिक क्षमता मजबूत होगी। बजट बनाने से आमदनी और खर्च के बीच तालमेल बना रहेगा। बिज़नेस फ्रंट पर कुछ नए आइडिया पर काम शुरू करे।
लकी नंबर- 17, लकी कलर- पर्पल
(21 अप्रैल- 20 मई)
सही लीडरशिप से बिजनेस में जल्द बड़ी सफलता मिलेगी। परिवार के साथ रिश्तेदारों के मुद्दे पर चर्चा होगी। स्वस्थ आदतें अपनाने से लॉन्ग-टर्म में हेल्थ बेनेफिट्स होंगे।
लकी नंबर- 7, लकी कलर- लाइट रेड
(21 मई- 21 जून)
ज्यादा भागदौड़ करने से घुटनों में दर्द हो सकता है। पैसों का सही तरीके से सही जगह इस्तेमाल करके चलें। घर के युवाओं को सही और गलत के बारे में जागरुक करें।
लकी नंबर- 1, लकी कलर- पीच
(22 जून- 22 जुलाई)
फंड्स के सही मैनेजमेंट से रोजमर्रा के खर्चे आसानी से पूरे होंगे। बिजनेस फ्रंट पर रिस्क लेने का सही समय है। माता-पिता और बच्चों के बीच बॉन्ड अधिक मजबूत होंगे।
लकी नंबर- 3, लकी कलर- व्हाइट
(23 जुलाई- 23 अगस्त)
घर में मामूली बातों को लेकर झगड़ा करने से बचें। पार्टनर की बातें सुनकर मूड अच्छा हो जाएगा। सड़क यात्रा के दौरान कुछ खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे।
लकी नंबर- 18, लकी कलर- ब्राउन
(24 अगस्त- 23 सितंबर)
बीमारी के बाद पूरी तरह स्वस्थ होने में थोड़ा समय लगेगा। निवेश में रिटर्न आपकी उम्मीद से अलग हो सकते हैं। बिजनेस एक्सपैंड करने का सुनहरा अवसर आपको मिलेगा। परिवार में बड़े लोगों के साथ शांत होकर बातचीत करें।
लकी नंबर- 5, लकी कलर- येलो
(24 सितंबर- 23 अक्टूबर)
फैमिली टाइम के दौरान मोबाइल का यूज़ न करें। सही पार्टनर मिलने में थोड़ा समय लग सकता है। कोई रोमांचक जगह एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा।
लकी नंबर- 11, लकी कलर- क्रीम
(24 अक्टूबर-22 नवंबर)
पॉजिटिव सोच वाले लोगों के साथ बोलचाल बढ़ाएं। गैर-जरूरी चीजों के सब्सक्रिप्शन में पैसा व्यर्थ न करें। बिजनेस में आपकी स्ट्रैटेजी से अच्छा मुनाफा होगा।
लकी नंबर- 4, लकी कलर- ऑरेंज
(23 नवंबर- 21 दिसंबर)
मेडिटेशन और हीलिंग थेरेपी से मूड अच्छा होगा। अतिरिक्त बैंक बैलेंस को सही जगह निवेश करें। रिटेलर अपने ब्रांड की मार्केट में जमकर एडवर्टाइजिंग करें।
लकी नंबर- 8, लकी कलर- ग्रीन
(22 दिसंबर-21 जनवरी)
आकर्षक स्कीम में पैसा लगाने से पहले रिसर्च जरूर करें। बिजनेस स्ट्रैटेजी में कुछ बदलाव करने की जरूरत है। फैमिली मेंबर के जिद्दी स्वभाव को झेलना पड़ सकता है।
लकी नंबर- 2, लकी कलर- बेज
(22 जनवरी- 19 फरवरी)
कुछ टास्क करने में अधिक मेहनत लग सकती है। इनकम में बढ़ोतरी होने पर भी फिजूल खर्च न करें। परिवार को लेकर किसी की भड़काऊ बातों में न आएं। लाइफ में किसी पुराने दोस्त की एंट्री मुमकिन है। बच्चे पूरे मन के साथ सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दें।
लकी नंबर- 22, लकी कलर- सिल्वर
(20 फरवरी- 20 मार्च)
पूरी नींद लेने से सुबह फ्रेश फील करेंगे। अपने लिए कोई लग्जरी वस्तु खरीद सकते हैं। किसी सामाजिक समारोह में शिरकत कर सकते हैं। आज साथी आपकी किसी बात से इम्प्रेस होंगे। पसंदीदा लोगों के साथ यात्रा यादगार साबित होगी।
लकी नंबर- 8, लकी कलर- ब्लू