W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Horoscope: आज का राशिफल (18 दिसंबर 2024)

वित्तीय स्तर पर आशाजनक स्थिति रहेगी बिज़नेस या हॉलीडेज केलिए ट्रवैल प्लान बना सकते हैं

01:22 AM Dec 18, 2024 IST | Shera Rajput

वित्तीय स्तर पर आशाजनक स्थिति रहेगी बिज़नेस या हॉलीडेज केलिए ट्रवैल प्लान बना सकते हैं

horoscope  आज का राशिफल  18 दिसंबर 2024
Advertisement

( 21 मार्च- 20 अप्रैल)

वित्तीय स्तर पर आशाजनक स्थिति रहेगी। बिज़नेस या हॉलीडेज के लिए ट्रवैल प्लान बना सकते हैं I फैमिली के साथ अच्छा वक्त बिता पायेंगे। ऑफिस में दूसरों पर निर्भरता ठीक नहीं।

लकी नंबर : 5, लकी कलर : ग्रीन

( 21 अप्रैल- 20 मई)

परिवार में बेवजह का तनाव बढ़ सकता है। वेकेशन पर जाने का प्लान बनने वाला है। आर्थिक स्तर पर उत्साह जनक स्थिति रहेगी। ट्रांसफर या प्रमोशन जैसी खबर मिल सकती है।

लकी नंबर : 7, लकी कलर : गोल्डन

( 21 मई – 21 जून)

प्रॉपर्टी में निवेश का अच्छा मौका मिलने वाला है। स्थाई इन्कम के साथ ही बाहरी कमाई भी होगी। परिवार में कोई बड़ी खुश खबरी मिल सकती है।

लकी नंबर : 1, लकी कलर : क्रीम

( 22 जून- 22 जुलाई)

सैलरी ग्रोथ की डिमांड पूरी होने की उम्मीद है। यात्रा आपके जीवन में नया अवसर लेकर आएगी I फिजिकल हेल्थ पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

लकी नंबर : 3, लकी कलर : मैरून

( 23 जुलाई- 23 अगस्त)

अपने खर्च करने की आदत पर नजर रखनी होगी। पैरेंट्स का गाइडेंस आपको सही रास्ता दे सकता है। घर के रेनोवेशन का काम दिमाग पर हावी रहेगा।

लकी नंबर : 4, लकी कलर : मैजेंटा

( 24 अगस्त- 23 सितंबर)

आपकी आर्थिक मजबूती का रास्ता खुलने वाला है। यात्रा के दौरान परेशानी आ सकती है,हौसला रखें। घरेलू विवाद का उचित समाधान मिल सकता है। प्रॉपर्टी ट्रांजेक्शन में वक्त देने के लिये तैयार रहें।

लकी नंबर : 6, लकी कलर : ब्लू

( 24 सितंबर- 23 क्टूबर)

बजट बनाकर चलेंगे,सेविंग बढ़ाई जा सकती है। पारिवारिक जीवन में शांति और सुकून रहेगा। नए स्किल के कारण कार्यक्षेत्र में डिमांड बढ़ेगी।

लकी नंबर :9, लकी कलर : ब्राउन

( 24 अक्टूबर- 22 नवंबर)

प्रॉपर्टी के जरिये अच्छी इन्कम होने के संकेत हैं। बच्चे की उपलब्धि पर सिर ऊंचा होने वाला है। प्रोफेशनल क्षेत्र में धीरे-धीरे उन्नति की राह पकड़ेंगे।

लकी नंबर : 7, लकी कलर : पर्पल

( 23 नवंबर- 21 दिसंबर)

फाइनेंशियल क्षेत्र में उत्साहजनक स्थिति रहेगी। दूर के रिश्तेदार आपसे मिलने आ सकते हैं। सपोर्टिंग सब ऑर्डिनेट आपका काम बना देंगे।

लकी नंबर :8, लकी कलर : सैफ्रॉन

( 22 दिसंबर-21 जनवरी)

आर्थिक स्तर पर मजबूती आने की उम्मीद है। नेटवर्किंग के जरिये पेशेवर संपर्क बढ़ा पायेंगे। परिवार में गलतफहमी पैदा होने के संकेत हैं। अच्छी आदतों की वजह से सेहत मेंटेंन रहेगी I

लकी नंबर : 18, लकी कलर : पीच

( 22 जनवरी- 19 फरवरी)

बिना रिसर्च शेयर खरीदना रिस्की हो सकता है। यात्रा आपको तरोंताजा कर सकती है,प्लान करें। फैमिली लाइफ थोड़ी चुनौति पूर्ण रहने वाली है। सीनियर इंप्लाई को प्रमोशन मिल सकता है।

लकी नंबर :22, लकी कलर : व्हाइट

( 20 फरवरी- 20 मार्च)

लोन लेना आसान होगा ,लेकिन चुका पाना नहीं। पैरेंट्स की उम्मीद पर खरा उतरना कठिन होगा। लक्ष्य पाने के लिये लगन और परिश्रम जरुरी है। घर के रेनोवेशन का काम शुरु करवा सकते हैं।

लकी नंबर : 17, लकी कलर : पिंक

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×