Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Horoscope: आज का राशिफल (22 जुलाई 2025)

06:07 AM Jul 22, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

Advertisement

(21 मार्च- 20 अप्रैल)

मॉनेटरी डिसीजन सिचुएशन को बेहतर बनाएगा। ऑफिस में एनर्जेटिक रहेंगे, तनाव कम होगा। फैमिली के साथ रिलैक्सिंग टाइम बिताएंगे। जीवनसाथी संग संबंध मजबूत होंगे।

लकी नंबरः 4, लकी कलरः पर्पल

(21 अप्रैल- 20 मई)

हेल्दी डाइट से डाइजेशन की प्रॉब्लम दूर होगी। लोन की पेमेंट करना चैलेंजिंग लगेगा। बिजनेस में नए स्ट्रगल सामने आएंगे। परिवार में कोई परेशानी आ सकती है।

लकी नंबरः 3, लकी कलरः येलो

(21 मई- 21 जून)

प्रोफेशनल फ्रंट पर आपकी स्किल्स की तारीफ होगी। पति-पत्नी एक-दूसरे को पर्सनल स्पेस जरूर दें। कहीं घूमने जाना चाहते हैं, तो बुकिंग पहले से करें।

लकी नंबरः 22, लकी कलरः व्हाइट

(22 जून- 22 जुलाई)

हेल्थ के लिहाज से दिन एनर्जेटिक रहेगा। आर्थिक स्तर पर डिसीप्लीन बहुत जरूरी है। ऑफिस में अपने रोल को डिफाइन करें। परिवार में किसी तरह का विवाद हो सकता है।

लकी नंबरः 11, लकी कलरः पिंक

(23 जुलाई- 23 अगस्त)

कंपनी में डिजीटल चेंजेस फायदा पहुंचाएंगे। घर के मेंबर्स के साथ किसी बात पर मतभेद होंगे। टाइट शिड्यूल से जीवनसाथी के लिए समय निकालें। आज की ट्रैवलिंग ईजी और बैलेंस्ड रहेगी।

लकी नंबरः 1, लकर कलरः रेड

(24 अगस्त- 23 सितंबर)

शारीरिक रूप से एक्टिव रहकर अच्छी सेहत पा सकते हैं। रिटायर्ड लोग अपने फाइनेंस को मैनेज करें। ऑफिस में आपसे उम्मीदें बहुत ज्यादा होंगी। किसी फैमिली मेंबर की गाइडेंस बहुत काम आएगी। मैरिड लाइफ पहले से मजबूत होगीI

लकी नंबरः 5, लकी कलरः ब्लू

(24 सितंबर- 23 अक्टूबर)

वीकनेस की वजह से आज थकान महसूस करेंगे। लेट पेमेंट के कारण फाइन भरना पड़ सकता है। सोशल मीडिया पर कुछ नए चैलेंजेस सामने आएंगे।

लकी नंबरः 8, लकी कलरः बेज

(24 अक्टूबर-22 नवंबर)

अच्छी आदतें स्वस्थ रहने में मदद करेंगी। रेयर चीजों में इंवेस्ट करना वैल्यूएबल होगा। लीडर्स को नए चैलेंजेस फेस करने पड़ेंगे। साथी की पुरानी गलतियों को माफ करना सीखें।

लकी नंबरः 18, लकी कलरः सैफ्रॉन

(23 नवंबर- 21 दिसंबर)

लो कार्ब डाइट से फैट लूस करने में मदद मिलेगी। पैसे के मामले में दिन एवरेज रहने वाला है। आज के दिन आपको कई मीटिंग्स अटेंड करनी पड़ेंगी।

लकी नंबरः 7, लकी कलरः सिल्वर

(22 दिसंबर-21 जनवरी)

हेल्थ सिम्पटम्स को इग्नोर न करें। जल्दी ही इंवेस्टमेंट से रिटर्न आने वाले हैं। सही करियर ऑप्शन सक्सेस की ओर ले जाएंगे। फैमिली में आपकी भागीदारी को समझा जाएगा।

लकी नंबरः 6, लकी कलरः गोल्डन

(22 जनवरी- 19 फरवरी)

आज के दिन काफी फ्रेश फील कर सकते हैं। रेगुलर ऑडिट से खर्चों पर नियंत्रण आसान हो जाएगा। एक बेहतरीन जॉब ऑफर मिलेगा I परिवार के साथ रिश्तों में और अधिक मधुरता आएगी।

लकी नंबरः 17, लकी कलरः ग्रे

(20 फरवरी- 20 मार्च)

वित्तीय प्लानिंग के लिए एक्सपर्ट की मदद लें। पेड इंटर्नशिप फ्यूचर में प्रॉफिट दे सकती है। फैमिली में जो दूरियां आई हैं, उन्हें संभालने की जरूरत है। पति-पत्नी के बीच मतभेद थोड़े बढ़ सकते हैंI अकेडमिक स्तर पर बदलाव धीरे-धीरे होंगे।

लकी नंबरः 9, लकी कलरः ऑरेंज

Advertisement
Next Article